Chris Lynn:- मुंबई इंडियंस ने जिस पर नहीं जताया भरोसा, वही आज विदेशों में आक्रमक प्रदर्शन कर मचा रहा तहलका, मात्र 18 दिनों में कूटे 82 रन

Chris Lynn:- इंग्लैंड में T20 ब्लास्ट खेला जा रहा है, जिसमें कई देशों के युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दौरान अब तक हमें कई शानदार मुकाबले देखने को भी मिले हैं। वहीं शुक्रवार को इस लीग के दौरान नॉर्थम्पटनशायर और लीसेस्टरशायर के बीच नार्थ ग्रुप का मुकाबला खेला गया।

जिसमें आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक बेहतरीन पारी खेली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसके साथ साथ क्रिकेट प्रेमियों द्वारा इस वीडियो को बहुत अधिक पसंद भी किया जा रहा है। वही नॉर्थम्पटनशायर ने उनकी इस बेहतरीन पारी के चलते 8 विकेट से जीत हासिल की।

क्रिस लिन ने जडा तूफानी शतक

ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज क्रिस लिन विश्व की सभी टी20 लीगों में भाग लेते हैं, और इस बार भी इंग्लैंड में खेली जा रही थी की 20 ब्लास्ट लीग में उन्होंने भाग लिया है। इस लीग में 2 जून को खेले गए मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 68 गेंदों में नाबाद 110 रन बना शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी में 13 चौके और 5 छक्के जड़े। वही लीसेस्टरशायर के खिलाफ उन्होंने 161.76 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई।

यहां देखिए वीडियो

क्रिस लिन मुंबई इंडियंस के लि2ए भी खेले

विश्व की सबसे मंहगी और बड़ी मानी जाने वाली लीग आईपीएल में भी क्रिस लिन अपना जलवा बिखेर चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिस लिन को साल 2018 में अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके बाद पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस टीम ने साल 2021 में उन्हें दो करोड़ रुपए की भारी कीमत में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने खेलने का मौका तक नहीं दिया और अगले साल ही उन्हें अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद उन्हें आईपीएल ऑक्शन के दौरान कोई खरीददार नहीं मिल सका और वह अनसोल्ड रह गए थे।

Read Also:-International Cricket : ये तीन खिलाड़ी 12 गेंदों से कम खेलने पर भी बने मैन ऑफ द मैच