टीम इंडिया के गेंदबाज बुमराह के ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ से नहीं बल्कि ‘स्ट्रेस रिएक्शन’ के कारण ये पीठ दर्द, जानिए कब तक हो जाएंगे स्वस्थ
टीम इंडिया के गेंदबाज बुमराह के ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ से नहीं बल्कि ‘स्ट्रेस रिएक्शन’ के कारण ये पीठ दर्द, जानिए कब तक हो जाएंगे स्वस्थ

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हुए थे। हालांकि पीठ की चोट से उबरने के बाद एक बार फिर से उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अपनी वापसी को दर्ज कराया था। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वो एक बार फिर से बाहर हो गए थे। इस दौरान उन्हें तुरंत अभ्यास मैच से भी हटा दिया गया था और स्कैन के लिए बेंगलुरु रिफर कर दिया गया था।

हालांकि शुरुआत में बात मानी जा रही थी कि स्टार तेज गेंदबाज बुमराह T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। लेकिन अब लगातार खबरें आ रही है कि बुमराह के ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ से नहीं बल्कि ‘स्ट्रेस रिएक्शन’ से परेशान हैं। वहीं बीसीसीआई के एक सूत्र ने बात की जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया को दी है।

Read More : जसप्रीत बुमराह की जगह BCCI ने इस खिलाड़ी को दी टीम इंडिया में जगह, अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री

बीसीसीआई के सूत्रों ने दी जानकारी

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

बीसीसीआई के सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया में कहा है कि राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी यानी कि बेंगलुरु में बीसीसीआई के मेडिकल टीम द्वारा स्कैन से इस बात का खुलासा हुआ है कि यह एक ‘स्ट्रेस रिएक्शन’ ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ से बहुत छोटी चोट है जहां स्ट्रेस फैक्चर को ठीक करने में 4 से 6 महीने का समय लगता है। तो वही स्ट्रेस फ्रैक्चर से ठीक होने के लिए केवल 4 से 6 हफ्ते लगते हैं।

हालांकि कुछ समय पहले तक यह माना जा रहा था कि शायद ही बुमराह T20 वर्ल्ड कप में अपनी वापसी को दर्ज करा पाएंगे । हालांकि टीम इंडिया इस समय T20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है और ऐसे में भारत आखरी फैसला 15 अक्टूबर तक लिया सकता है। हालांकि अब यह टीम इंडिया सहित टीम के सलेक्टर्स को तय करना है कि क्या बुमराह टीम में शामिल हो पाएंगे या नहीं।

पहले सौरव गांगुली ने की है खबर पर पुष्टि

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट की पुष्टि की है कि जसप्रीत बुमराह को आराम की जरूरत है और यही पीठ के दर्द का सबसे अच्छा इलाज भी है। फिलहाल फैंसी के मेडिकल स्टाफ के संपर्क में है। नितिन उनके ठीक होने की पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं हम उन्हें विश्वकप से पहले बाहर नहीं लेकर आ सकते हैं। वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जएंगे और वहां पर भी अपनी रिकवरी को जारी रखेंगे। हमारे पास बदलाव करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा यह बड़ी बात

आधिकारिक तौर पर बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज से तो बाहर कर दिया गया है। वह एनसीएमए है और अगले कदमों पर आधिकारिक पुष्टि की हम प्रतीक्षा कर रहे हैं।

इसी के साथ ही उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि आधिकारिक तौर पर वह केवल सीरीज से बाहर हैं और हम देखेंगे कि अगले दो-तीन दिनों में क्या होता है। लेकिन एक बार जब हम अंतिम निर्णय मिल जाता है तो यकीनन हम उसे आप सभी के साथ साझा करेंगे। बुमराह की चोट की प्रकृति के बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने कहा है कि वह मेडिकल रिपोर्ट में गहराई से नहीं जाते हैं। वह केवल विशेषज्ञों पर ही निर्भर रहते हैं।

Read More : टीम इंडिया से केएल राहुल का पत्ता साफ़ कर सकते है ये 3 खिलाड़ी, शॉ से लेकर ये खिलाड़ी भी है लिस्ट में शामिल