BCCI Central Contracts: किस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज और कौन बनेगा मालामाल, ऐसी हो सकती है BCCI की सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
BCCI Central Contracts: किस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज और कौन बनेगा मालामाल, ऐसी हो सकती है BCCI की सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

BCCI : दिसंबर का महीना क्रिकेट के लिहाज से बेहद व्यस्त होने वाला है। जहां 23 दिसंबर को आईपीएल के मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा तो वहीं 21 दिसंबर को बीसीसीआई की एपेक्स काउंसलिंग की मीटिंग का भी आयोजन किया जाएगा। इस मीटिंग का आयोजन जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया जाएगा तो वही इसमें कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा तो वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन होगा। तो चलिए आपको इस कड़ी में बताते हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता और किस खिलाड़ी को मिलेगा प्रमोशन।

Read More : क्रिकेट के इतिहास का बड़ा दिन है 6 दिसंबर, एक ही दिन हुआ इन 11 दिग्गजों का जन्म

किस खिलाड़ी को मिलेगा कितना पैसा

दरअसल बीसीसीआई के सेंट्रल कांटेक्ट लिस्ट एजेंडे के 12 मुद्दे तय है। जिन पर चर्चा की जाएगी। जहां टीम के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को इस लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा तो वही टीम के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के प्रमोशन की जाने की योजना बनाई जा रही है जिसे बीसीसीआई 4 वर्गों में खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध देता है।

सूर्या हार्दिक और ईशान के खुल सकती है लॉटरी

ईशान किशन ने जिस तरीके से पीछे कुछ समय में सीमित ओवरों के खेल में शानदार प्रदर्शन दिखाया है उसे देखकर यह माना जा रहा है कि उनको इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। वहीं पांड्या टी 20 में कप्तान की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं जिसको देखकर उनके भी प्रमोशन के कयास लगभग पक्के माने जा रहे हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव के बारे में बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि

‘सूर्यकुमार ग्रुप सी में है, लेकिन पिछले एक साल के प्रदर्शन के बूते ग्रुप ए नहीं तो कम से कम ग्रुप बी में प्रोमोशन के हकदार हैं. वह आईसीसी की मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज हैं और ए टीम में जगह पाने के दावेदार भी है. गिल अब नियमित तौर पर दो प्रारूप में खेलते है और वह ग्रुप सी से ग्रुप बी में प्रोमोशन की उम्मीद कर रहे होंगे.’

साल 2022-23 के सीजन में बीसीसीआई की कांटेक्ट लिस्ट

ग्रेड ए+ (7 करोड़ रुपये): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

ग्रेड ए (5 करोड़ रुपये): रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी.

ग्रेड बी (3 करोड़ रुपये): चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या.

ग्रेड सी (1 करोड़ रुपये): शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और मयंक अग्रवाल.

Read More : सेम तारीख पर डेब्यू सेम तारीख पर संन्यास, क्रिकेट के मैदान पर मिसाल हैं इस खिलाड़ी की कहानी