BCCI Central Contract: रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों की बढ़ेगी सैलरी, बीसीसीआई कर रहा है ये खास प्लान
BCCI Central Contract: रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों की बढ़ेगी सैलरी, बीसीसीआई कर रहा है ये खास प्लान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के हित में एक बड़ा फैसला लेने की तैयारी की है। दरअसल आपको बता रहे हैं कि बीसीसीआई अब खिलाड़ियों की सैलरी में कुछ इजाफा करने की तैयारी में है। ऐसे में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की सैलरी जहां बढ़ने की उम्मीद है। वही भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। उनकी सैलरी में भी इजाफा हो सकता है।

Read More : तुरंत क्रिकेट से संन्यास लें ये 4 खिलाड़ी ’, ईशान किशन की विस्फोटक पारी के बाद फैंस ने कर डाली ये मांग

बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बयान

‘इस बारे में अधिकारियों के बीच चर्चा हुई है. हमें पता है कि पिछली बार रिटेनरशिप इंक्रीमेंट सीओए के दौरान किया गया था. हमें कोविड-19 के कारण हुए नुकसान का भी हिसाब देना होगा. इस बार, हम लगभग 10-20 प्रतिशत की वृद्धि पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. शीर्ष परिषद की बैठक (Apex Council Meeting) में इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा.’

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक की लग सकती है लॉटरी

दरअसल इस नए कॉन्ट्रैक्ट में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की लॉटरी लग सकती है। फिलहाल ग्रेड सी में है। जिन्हें बतौर सैलरी बीसीसीआई एक करोड रुपए सालाना इनकम देती है। हालांकि आईसीसी T20 रैंकिंग पर भी वह टॉप पर हैं और उन्हें प्रमोट कर ग्रेड में बी में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में उनकी सैलरी में भी बंपर इजाफा देखने को मिल सकता है। पांड्या को अगले साल टी-20 का कप्तान बनाने की तैयारी चल रही है। तो वहीं उन्हें भी प्रमोट करके ग्रुप a में भेजा जा सकता है। वहीं केएल राहुल को ग्रेड ए प्लस में शामिल करने की भी तैयारी की जा रही है।

4 साल से नहीं बढ़ी सैलरी

पिछले 4 साल के दौरान बीसीसीआई ने किसी भी तरीके के क्रिकेटरों की सैलरी में कोई भी इजाफा नहीं किया है भले ही अब क्रिकेट के मैच ज्यादा खेले जा रहे हो लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए दो और फ्रेंचाइजी को बढ़ा दिया है और फिर भी कॉन्ट्रैक्ट और ग्रेड के मुताबिक दी जा रही है। धनराशि में किसी भी प्रकार का कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। लेकिन अब बोर्ड इसमें कम से कम 3 करोड रुपए बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

Read More : Cricket: द्रविड़-कुंबले की लीडरशिप में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के क्रिकेट स्तर में हुआ सुधार