Sanju Samson सहित इन 3 खिलाड़ियों का करियर BCCI कर सकती है बर्बाद
Sanju Samson सहित इन 3 खिलाड़ियों का करियर BCCI कर रही है बर्बाद

Team India : पिछले कई सालों से भारतीय क्रिकेट टीम में नए खिलाड़ी शामिल किए जा रहे हैं। जाने कितने खिलाड़ियों को BCCI द्वारा टीम से ड्रॉप भी किया जा चुका है। वहीं मौजूदा समय में टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।

वही कुछ नए खिलाड़ी भी इस श्रृंखला में खेलते नजर आए हैं, कुछ ऐसे भी रहे हैं, जिन्हें BCCI की तरफ से एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है। आइए जानते हैं, ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनका करियर BCCI पूरी तरह से खराब करने पर लगी हुई है।

ईशान किशन

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भारतीय टीम के लिए कभी सलामी बल्लेबाज के रूप में तो कभी उन्हें मिडिल ऑर्डर के रूप में उन्हें शामिल किया जाता है। इस खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में कोई निश्चित जगह नहीं है, टीम में उनका आना जाना लगा रहता है, जोकि किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए कहीं से भी सही नहीं है।

बीसीसीआई की तरफ से इस खिलाड़ी को पर्याप्त मौके नहीं दिए जा रहे हैं, जिसके चलते इस खिलाड़ी के करियर से खिलवाड़ हो रहा है। अब तक भारत के लिए ईशान किशन 9 वनडे और 21 T20I मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके द्वारा क्रमश 267 और 589 रन बनाए गए। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 7 अर्धशतक भी जड़े गए।

संजू सैमसन

भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को BCCI द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है, जोकि टीम इंडिया के लिए काफी भारी पड़ सकता है। संजू के पास ऐसे क्रिकेटिंग शॉर्ट्स मौजूद हैं, जो किसी भी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने की काबिलियत रखते हैं।

जहां इस पूरे विश्व कप के दौरान दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए, वहीं अगर टीम में संजू सैमसन शामिल होते, तो शायद आज कुछ और ही स्थिति होती। बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के साथ-साथ गैप में गेंद धकेल कर स्ट्राइक रोटेट करना भी संजू बखूबी जानते हैं, जोकि पंत और कार्तिक से इस खिलाड़ी को बेहतर बनाता है सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सैमसन के T20 आंकड़े भी काफी बेहतरीन है।

अब तक आईपीएल के लिए 138 मुकाबले खेल चुके संजू ने 29.1 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3526 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 अर्धशतक और 3 शतक भी लगाए गए। इसके साथ-साथ आईपीएल में सैमसन का स्ट्राइक रेट भी 135.7 का रहा है, वहीं वनडे के दौरान भी उनके द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है।

कुलदीप यादव

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेलने का मौका टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को भी शायद नहीं मिल सका है। वही वनडे के दौरान भी इस खिलाड़ी को अब तक एक भी मुकाबला खेलने का चांस नहीं मिला। कुलदीप एक बहुत ही बेहतरीन और शानदार स्पिनर हैं। जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं।

लेकिन बीसीसीआई और भारतीय टीम की तरफ से उन्हें इतने मौके नहीं दिए जा रहे हैं ।अगर ऐसे ही होता रहा, तो जल्द ही इस धाकड़ स्पिनर का करियर समाप्त हो जाएगा जहां जिंबाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुलदीप यादव का नशा छाया हुआ है। वहीं अगर उनके आंकड़ों पर एक नजर डालें तो वह भारतीय टीम के लिए 72 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें उनके द्वारा क्रमशाह 118 और 44 विकेट भी झटके गए।

Read Also:-ODI Series में टीम इंडिया का काल साबित हो सकते हैं बांग्लादेश के ये 3 खिलाड़ी