ODI Series में टीम इंडिया का काल साबित हो सकते हैं, बांग्लादेश के यह तीन खिलाड़ी
ODI Series में टीम इंडिया का काल साबित हो सकते हैं बांग्लादेश के ये 3 खिलाड़ी

4 दिसंबर से भारत बनाम बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज (ODI Series) का आगाज हो रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है। यह एकदिवसीय सीरीज जोकि वनडे विश्व कप से पहले होने जा रही है बहुत अधिक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है।

दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं, क्योंकि दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपनी टीम को अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इसी सीरीज के माध्यम से अपनी वापसी करने वाले हैं। लेकिन बांग्लादेश के पास टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद है, जो इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम का काल साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल के जरिए आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।

लिटन दास

भारत के खिलाफ खेली जाने वाले एकदिवसीय सीरीज में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास कहर बरपाते नजर आ सकते हैं। अपने बल्ले से यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है। यह ताबड़तोड़ बल्लेबाज शुरुआत में ही अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से गेंदबाज़ी की जमकर धुनाई करता था।

28 वर्षीय यह युवा खिलाड़ी जब जब भारत के खिलाफ मैदान पर खेलने के लिए उतरा, अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, और भारत के खिलाफ खेली 6 पारियों में 228 रन बनाने में कामयाब रहा। इसके साथ-साथ एक शानदार शतकीय पारी भी इन्होंने खेली। भारतीय गेंदबाजी क्रम के सामने यह बल्लेबाज भारी पड़ता नजर आ रहा है।

अगर इनके करियर की बात करें, तो उनके द्वारा 57 पारियों में 35.3 की औसत से 1835 रन बनाए गए। उनका बल्ला इस दौरान 5 शतक और 7 अर्धशतक बनाने में कामयाब रहा, उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रनों का रहा।

मुशफिकुर रहीम

T20 वर्ल्ड कप की टीम में इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिल सकी थी लेकिन भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज में इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है। यह खिलाड़ी अपनी बेहतरीन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।

भारतीय टीम के खिलाफ 22 मैचों की 21 पारियों में यह है बल्लेबाज 628 रन बनाने में कामयाब रहा, इसके साथ ही उनका औसत 34 के ऊपर का रहा है। इसके साथ-साथ भारत के खिलाफ वह 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़ने में कामयाब रहे। अगर भारत के खिलाफ मुशफिकुर रहीम के आंकड़ों पर एक नजर डाली जाए, तो भारतीय गेंदबाजों को इस सीरीज के दौरान उनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योंकि यह बल्लेबाज गेंदबाजों के लिए किसी काल से कम साबित नहीं होगा।

वही उनके क्रिकेट करियर की बात करें, तो उनके द्वारा 236 मैचों की 221 पारियों में 36.8 की औसत की सहायता से 6774 रन बनाए गए। इस दौरान उनके द्वारा 8 शतक और 42 अर्धशतक भी जड़े गए।

तस्कीन अहमद

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज के दौरान तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते भारत के बल्लेबाजों को आउट करने की पूर्ण काबिलियत रखते हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास इतनी अधिक काबिलियत मौजूद है, कि वह अपनी तेज गेंदबाजी के चलते बल्लेबाजों को वीट कर सकता है।

तस्कीन एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो शुरुआती ओवर में ही अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के चलते विकेट चटकाने की काबिलियत रखते हैं। इसके साथ-साथ यह गेंदबाज अपनी धाकड़ गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने से भी रोंक सकता है।

अभी तक भारत के खिलाफ तस्कीन अहमद द्वारा 6 मुकाबले खेले गए, जिसमें उनके द्वारा चार की इकोनामी से 12 विकेट लिए गए। वहीं उनके करियर की बात करें, तो उनके द्वारा 51 मुकाबलों की 50 पारियों में 5.54 की इकॉनोमी रेट से 67 विकेट लिए गए। यह खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए इस सीरीज के दौरान काल साबित हो सकता है।

Read Also:-टेस्ट फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के खेलने पर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, कह डाली ये सब बातें