BCCI ने World Cup 2023 से पहले लिया बड़ा निर्णय , यह खिलाड़ी बनेगा चयनकर्ता , आज तक खेला है सिर्फ तीन टेस्ट 

सोमवार को BCCI की तरफ से महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट चयन समिति की नियुक्तियों की घोषणा की गई है। इन दोनों में ही एक-एक चयनकर्ता का पद रिक्त था, जिसको भरते हुए क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा दो नामों का ऐलान किया गया है। आखिर किन दिग्गजों को सौंपा गया यह कार्यभार आइए जानते हैं।

सिलेक्शन कमिटी में दो दिग्गजों का नाम हुआ शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई द्वारा सोमवार को इस बात की जानकारी दी गई, कि अखिल भारतीय सीनियर महिला चयनकर्ता समिति में बंगाल की पूर्व क्रिकेटर चयनकर्ता श्यामा को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। इसके साथ ही बीएस तिलक नायडू जूनियर चयनकर्ता समिति के सदस्य चुने गए हैं। उनमें रणदेव बॉस, हरविंदर सिंह सोढी, पथिक पटेल और कृष्ण मोहन के नाम भी शामिल हैं। हालांकि क्रिकेट सलाहकार समिति CAC द्वारा इन सभी नामों की सिफारिश की गई, जिनमें सुलक्षणा नायक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे के नाम शामिल हैं।

श्यामा तीन टेस्ट और पांच वनडे मुकाबलों में ले चुकी भाग

बाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज रह चुकी श्यामा द्वारा भारतीय टीम के लिए तीन टेस्ट मुकाबले और पांच एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। पहली बार 1995 से लेकर 1997 तक उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया है। वही वह 1998 से लेकर 2002 तक रेलवे के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने अपने खेल करियर के बाद दो कार्य कालों के लिए बंगाल चयनकर्ता के रूप में भी कार्य किया है।

नायडू रहे विस्फोटक बल्लेबाज

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रहे नायडू ने कर्नाटक के साथ-साथ दिलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी का भी प्रतिनिधित्व 1999 से लेकर 2009 तक किया है। एक आक्रमक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले नायडू ने 93 प्रथम श्रेणी के मुकाबले खेलते हुए 4386 रन बनाए हैं।

महिला चयन समिति ‌: महिला चयन समिति में नीतू डेविड (अध्यक्ष), रेणु मार्गरेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटचा, श्यामा डे शॉ के नाम शामिल है।

जूनियर क्रिकेट कमेटी ‌: जूनियर क्रिकेट कमेटी में वीएस तिलक नायडू (चेयरपर्सन), रणदेव बोस, हरविंदर सिंह सोढ़ी, पथिक पटेल, कृष्ण मोहन के नाम शामिल है।

Read Also:-Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंच भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, अब पाकिस्तान से होगा फाइनल मुकाबला