T20 International Cricket में यह भारतीय बल्लेबाज बना सकते हैं, 5 हजार रन
T20 International Cricket में यह भारतीय बल्लेबाज बना सकते हैं, 5 हजार रन

T20 International Cricket : टी20 क्रिकेट फैंस का सबसे अधिक लोकप्रिय फॉर्मेट है, जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इस फॉर्मेट में खिलाड़ी खूब चौके और छक्के लगाते हैं, जिसके चलते फैंस को आनंद उठाने का मौका मिलता है। बहुत ही कम समय में उन्हें रोमांचक मुकाबलों का आनंद उठाने का मौका भी मिल जाता है। टी20 क्रिकेट के दौरान ऐसे कई दिग्गज बल्लेबाज हुए है, वही कई भारतीय बल्लेबाज बहुत अधिक रन खाने में भी कामयाब रहे।

निरंतरता के साथ टी20 क्रिकेट में रन बनाना एक बल्लेबाज के लिए बहुत अधिक कठिन होता है, क्योंकि एक खिलाड़ी को इस फॉर्मेट में बहुत ही तेजी के साथ खेलना होता है। जिसके चलते इस फॉर्मेट में जल्द ही आउट होने का खतरा बना रहता है। कभी भी वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज की तुलना की जाती है, तो अक्सर यह देखने में आता है कि वह बल्लेबाज 10 हजार रन बनाने में कामयाब हो सका अथवा नहीं। अगर वनडे के दौरान कोई बल्लेबाज 10 हजार से अधिक रन बनाने में कामयाब रहता है, तो फिर वह महान बल्लेबाज कहलाता है।

टी 20 क्रिकेट के दौरान अगर कोई बल्लेबाज 5 हजार रन बनाने में कामयाब रहता है, तो इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी कहलाता है। दुनिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 हजार से अधिक रन नहीं बनाए गए हैं, लेकिन कुछ ऐसे भारतीय बल्लेबाज भी रहे हैं, जिनमें यह कारनामा करने की काबिलियत मौजूद है।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे दो भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 हजार रन बनाए जा सकते हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद यह कहा जा सकता है, कि यह दोनों बल्लेबाज 5 हजार रन के शिखर तक अवश्य पहुंच सकते हैं।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं टी20 क्रिकेट के लिए उनकी बल्लेबाजी बहुत ही बेहतर है। 34 वर्षीय रोहित शर्मा अगर 4 साल लगातार खेलते हैं तो फिर उनके द्वारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5000 रन पूरे किए जा सकते हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 146 मैचों की 138 पारियों के दौरान रोहित शर्मा 30.98 की शानदार औसत के साथ 3811 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें उनके द्वारा 4 शतक और 29 अर्धशतक भी लगाए गए हैं।

विराट कोहली

मौजूदा समय मे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत ही शानदार और बेहतरीन रहा है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली 113 मैचों की 105 पारियों में 53.14 की शानदार औसत के साथ 3932 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान विराट कोहली 31 बार नॉट आउट रहे और उनका शानदार स्ट्राइक रेट 138.45 का रहा है।

113 मैचों में 36 अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली का अधिकतम स्कोर नाबाद 122 रन है। अगर कुछ साल विराट कोहली और खेलते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 टी20 रन अवश्य बना लेंगे।

Read Also:-इन 5 खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में शामिल है एक भारतीय नाम