BAN vs IND : इन 4 खिलाड़ियों का Rohit Sharma संजू सैमसन जैसा करेंगे हाल
BAN vs IND : इन 4 खिलाड़ियों का Rohit Sharma संजू सैमसन जैसा करेंगे हाल

BAN vs IND : भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) हारने के बाद बांग्लादेश दौरे की तैयारियों में लगी हुई है। भारतीय टीम को इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज खेलने के बाद भारत का बांग्लादेश दौरे के आगाज के बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

4, 7 और 10 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले का आगाज होगा। वही 14 दिसंबर और 22 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की शुरुआत होगी। इस दौरे के दौरान रोहित शर्मा द्वारा एकदिवसीय और टेस्ट दोनों ही श्रृंखला में भारतीय टीम का नेतृत्व किया जाएगा। वनडे सीरीज के लिए सभी भारतीय खिलाड़ी टीम का हिस्सा है।

ऐसी स्थिति में टीम में शामिल कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा। पूरी सीरीज के दौरान यह खिलाड़ी सिर्फ पानी पिलाते ही नजर आएंगे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें वनडे सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते ही देखा जाएगा, आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।

राहुल त्रिपाठी

आईपीएल में कहर बरपाने वाले इस खिलाड़ी को अब तक भारतीय टीम के लिए पदार्पण करने का चांस नहीं मिल सका है। 31 वर्षीय यह बल्लेबाज अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर सका है, इसका मुख्य कारण उसका बल्लेबाजी क्रम माना जाता है। राहुल त्रिपाठी शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं।

लेकिन भारतीय टीम के पास टॉप ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज मौजूद हैं। इसलिए अब तक उन्हें भारतीय टीम के लिए पदार्पण करने का चांस नहीं दिया जा सका। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उनका बेंच पर बैठे रहने का मुख्य कारण भी यही रहा है बताया जाता है भारतीय टीम इस सीरीज के दौरान भी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए टीम के पास सारे बल्लेबाज मौजूद हैं ऐसी स्थिति में केएल राहुल का खेलना नामुमकिन नजर आ रहा है।

रजत पाटीदार

इस लिस्ट में विराट कोहली के साथ आईपीएल 2022 में खेल चुके रजत पाटीदार का नाम भी शामिल है। पिछले कुछ समय से रजत का बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है। इन्हीं कारणों के चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया है। मगर इसके बाद भी अब तक वे टीम के लिए पदार्पण नहीं कर सके हैं। आईपीएल 2022 में रजत का बतौर सलामी बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। इसके साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी उनके द्वारा ओपनिंग करते हुए शतक जड़ा गया था।

इन्हीं कारणों के चलते बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में उन्हें खेलते देखना मुश्किल नजर आ रहा है। इस सीरीज के दौरान कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का टीम के पास विकल्प मौजूद होगा। ऐसी स्थिति में रजत का खेल पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

कुलदीप सेन

युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन भी अब तक टीम इंडिया के किसी फॉर्मेट में अपना पदार्पण नहीं कर सके हैं। आईपीएल और डॉमेस्टिक सर्किट में कुलदीप सेन द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। जिसके चलते उनका भारतीय टीम में चयन हुआ है। लेकिन टीम में अनुभवी तेज गेंदबाजों के होने के कारण यह खिलाड़ी अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम साबित हुआ है। वहीं बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के पास मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जैसे पेसर मौजूद हैं जिसके चलते इस सीरीज में कुलदीप सेन का प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

शाहबाज अहमद

अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए वनडे में पदार्पण कर चुके शहबाज अहमद बांग्लादेश वनडे सीरीज के दौरान पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं। भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा इस दौरे के लिए मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर जैसे गेंदबाजों को शामिल किया गया है। शहबाज अहमद का इन अनुभवी पेसरों की मौजूदगी के चलते खेल पाना नामुमकिन प्रतीत हो रहा है। भारतीय टीम के लिए शहबाज अहमद दो वनडे मैच खेलते हुए 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

Read Also:-मलेशिया एयरलाइन पर बुरी तरह भड़के दीपक चाहर, बोले – न खाना मिला न मेरा सामान