BAN vs IND : BCCI ने इन पांच खिलाड़ियों को नजरअंदाज करके कर दी बड़ी गलती, होते तो आज बात कुछ और ही होती
BAN vs IND: BCCI ने इन 5 खिलाड़ियों को नजरअंदाज करके कर दी बड़ी गलती, होते तो आज बात कुछ और ही होती

BAN vs IND : 8 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसी बीच भारत को हराकर बांग्लादेश 2-0 से सीरीज पर कब्जा करने में कामयाब रहा। भारत के लिए यह साल बहुत बुरा साबित हो रहा है, मानो जैसे जीते जिताए मैच भारत किसी और की थाली में परोसता जा रहा है।

फिर चाहे बात बल्लेबाजी की हो रही हो या गेंदबाजी की, भारतीय खिलाड़ियों का हर फॉर्म में खराब प्रदर्शन जारी है‌। कप्तान रोहित शर्मा द्वारा प्रत्येक मैच में किसी न किसी नए बल्लेबाज और गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा रहा है। लेकिन कप्तान के भरोसे पर खिलाड़ी खरे उतरने में नाकाम साबित हो रहे हैं। लेकिन अगर बांग्लादेश के दौरे पर यह पांच खिलाड़ी शामिल होते, तो शायद आज टीम इंडिया की कहानी कुछ और ही होती।

मोहम्मद शमी

चोट के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बांग्लादेशी दौरे से बाहर चल रहे हैं। उनके टीम में शामिल ना होने से कप्तान रोहित शर्मा को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोहम्मद शमी के टीम से बाहर होने का खामियाजा भारतीय टीम सीरीज गंवा कर चुका चुकी है। अगर सीरीज में यह खिलाड़ी शामिल होते, तो आज तस्वीर ही कुछ अलग नजर आती। पिछले 10 मुकाबलों की 10 पारियों में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। इस दौरान उनके द्वारा 3.27 की इकॉनोमी से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाए गए।

संजू सैमसन

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन का टीम से अंदर बाहर होने का सिलसिला जारी रहता है। लेकिन अगर इस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया जाता, तो फिर उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं दिया जाता। पिछले कुछ समय से इस खिलाड़ी के साथ काफी नाइंसाफी की जा रही है। भारत में खेली गई एकदिवसीय श्रृंखला में उनका प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहद शानदार रहा था, यदि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में संजू टीम का हिस्सा होते तो आज मैच के परिणाम कुछ और ही बनते।

भारत के लिए यह खिलाड़ी 2021 और 2022 के बीच में मात्र 10 मुकाबले ही खेल सका है। इसके साथ साथ बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाने में भी कामयाब रहा। वही उनके बल्ले से इस दौरान दो अर्धशतकीय पारियां भी सामने आई। लेकिन 5 बार नॉट आउट होकर वापसी जाना इसमें सबसे बड़ी खासियत रही।

युज़वेंद्र चहल

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज युज़वेंद्र चहल को बांग्लादेश दौरे के लिए आराम दिया गया है‌। इससे पहले इन्हें कीवी टीम के विरुद्ध तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में खेलते हुए देखा गया था। वही इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान पड़ोसी मुल्क के सामने जब भारतीय टीम के गेंदबाज घुटने देते नजर आए थे। तब उसी सिचुएशन को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि अगर भारतीय टीम का हिस्सा युजवेंद्र चहल होते, तो शायद भारत इस सीरीज को जीत सकता था। 2022 में युज़वेंद्र चहल 12 मुकाबले खेले, जिसमें उनके द्वारा 21 विकेट भी चटकाए गए हैं। इसके साथ उनका इकॉनोमी रेट 5.79 रहा है।

कुलदीप यादव

पिछले कुछ मुकाबलों के दौरान चाइनामैन के नाम से मशहूर बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ मुकाबलों के दौरान बेहद शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ही कई अहम मुकाबलों के दौरान भारतीय टीम जीत हासिल कर सकी। साल 2022 में कुलदीप अपना आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे। कुलदीप 12 मुकाबले खेलते हुए 3.50 के शानदार इकॉनोमी रेट से 26 विकेट झटकने में कामयाब रहा।

ऋषभ पंत

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शामिल ऋषभ पंत का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में काफी बेहतरीन रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने में वह कामयाब साबित हुए। टीम के लिए बल्लेबाजी के अतिरिक्त विकेटकीपिंग में भी वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पिछले 10 मुकाबलों के दौरान खेली 10 पारियों में 336 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक और एक शतक लगाया गया।

Read Also:-पत्नी नताशा ने सिखाया हार्दिक को डांस तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ले ली चुटकी, बोले-बीबी के इशारों पर नाचने वाला