बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने रचा इतिहास, तोडा शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी का रिकॉर्ड
बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने रचा इतिहास, तोडा शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी का रिकॉर्ड

मौजूदा समय में T20 इंटरनेशनल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की जोड़ी को काफी खतरनाक माना जाता है। आपको बता दें कि जोड़ी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और कुछ ऐसा ही गुरुवार के मैच आने की 22 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेले गए दूसरे टी-20 में भी देखने को मिला।

दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 200 रनों के लक्ष्य तक बिना किसी विकेट के नुकसान पर पहुंचाया। हालांकि इसी के साथ ही उन्होंने T20 इंटरनेशनल में साझेदारी का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। और इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा और शिखर धवन की भारतीय जोड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है।

Read More : IND v AUS T20 Series: कोरोना संक्रमित मोहम्मद शमी की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया में शामिल

बनी T20 की सबसे सफल जोड़ी

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान

इंग्लैंड के खिलाफ रन चेस के दौरान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार तरीके से साझेदारी निभाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है और इसी के साथ ही T20 के सबसे सफल जोड़ी भी बन गई है। इस दौरान सात शतक और छह अर्धशतक की साझेदारी देखने को मिली है। इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी दूसरे नंबर पर आ पहुंची है । आपको बता दें इस जोड़ी ने 52 पारियों में 33.51 की औसत से 1734 रन बनाए हैं।

T20 करियर में किए 8000 रन पूरे

इसके अलावा बाबर आजम ने इस मैच में अपने T20 करियर के 8000 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि वैसा करने वाले पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। आपको बता दें कि उनसे पहले यह कारनामा पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने किया है।

Read More : IND v AUS T20 Series: कोरोना संक्रमित मोहम्मद शमी की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया में शामिल