AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर इस खिलाड़ी ने की सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, मैदान पर मनाया जश्न
AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर इस खिलाड़ी ने की सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, मैदान पर मनाया जश्न

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में कंगारू टीम स्टीव स्मिथ ने ऐसा कारनामा करके दिखाया हैं। जिसको देखने के बाद हर कोई दंग रह गया हैं। इतना ही नहीं इस मैच में कमाल का प्रदर्शन देते हुए इस खिलाड़ी ने इतिहास रचते हुए सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। चलिए बताते हैं आपको पूरी बात

डॉन ब्रैडमैन के बराबर पहुंचा ये खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाया हैं। बता दें ये उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक हैं इसी शतक के साथ इस खिलाड़ी ने डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जहां स्मिथ ने ये शतक 155वीं टेस्ट पारी में लगाया तो वहीं सबसे कम पारियों में सबसे तेज 29 शतक जड़ने वाले ब्रैडमैन और सचिन के बाद तीसरे बल्लेबाज हैं।

Read More : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बेईमानी पर रोहित ने दिया बड़ा ही गजब का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रोहित शर्मा की कर ली बराबरी

स्टीव स्मिथ ने 29 वां टेस्ट शतक जड़ते ही सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी भी कर ली है। बता दें कि इस खिलाड़ी के नाम पर कुल 41 शतक हो चुके हैं। 29 टेस्ट शतकों के अलावा उन्होंने 12 वनडे शतक जड़े हैं। वह रोहित शर्मा के खाते में 41 शतक है। मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने के मामले में साझा रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं स्टीव स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर घरेलू मैदान पर खेले गए टेस्ट मैचों में अपने 4000 रन भी पूरे किए हैं।

सचिन से अच्छा औसत रखता है ये खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ भले ही सचिन से कम पारियों में 29 टेस्ट शतक ना लगा पाए हों। लेकिन घरेलू टेस्ट में 4000 से ज्यादा रन बनाने के मामले में उनका औसत सचिन से काफी अच्छा है । सचिन ने घरेलू टेस्ट में 7216 रन बनाए हैं। वही घरेलू टेस्ट में सबसे ज्यादा 7578 रनों का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम पर दर्ज है। घरेलू टेस्ट में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सिर्फ ब्रैडमैन और गैरिक्स का बैटिंग औसत सबसे बेहतर है।

Read More : भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंजरी के कारण ये खिलाड़ी हुए टीम से बाहर