AUS vs ENG : स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ किया विराट कोहली के घमंड को चकनाचूर, ऐसा करने वाले बन गए दुनिया के पहले बल्लेबाज

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने धुआंधार प्रदर्शन कर अपना 32 वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है। स्टीव स्मिथ पारी को देखते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2023 का दूसरा मैच खेला जा रहा था, उसी समय खेल के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ पहले ही घंटे में 92वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर अपना 32वा़ शतक पूरा करने में कामयाब रहे। इसके साथ साथ स्टीव स्मिथ क्रिकेट के इस प्रारूप की 32 पारियों में शतक जड़ने वाले सबसे तेज खिलाड़ी भी बन गए हैं।

इतने मैचों पर जड़ा 32 शतक

बता दें कि 99 टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ का यह 32 वां शतक रहा। इस मामले में वह अपने साथी स्टीव वॉ की बराबरी करने में कामयाब रहे हैं। हालांकि स्टीव वां 168 मैचों में 32 शतक जड़ने में कामयाब साबित हुए, इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोटिंग ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सर्वाधिक शतक जड़े हैं, उनके नाम 41 शतक दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त अन्य किसी क्रिकेटर ने इतने शतक नहीं लगाए हैं, वही सक्रिय क्रिकेटरों के मामले में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में जो रूट 30 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

विराट कोहली रहे इस स्थान पर

वहीं शतकों के मामले में विराट कोहली और केन विलियमसन 28 – 28 शतक जड़ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज है। स्टीव स्मिथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15000 रन पूरे करने में कामयाब रहे हैं। इसके अतिरिक्त दाएं हाथ का यह बल्लेबाज किसी एक देश के खिलाफ सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज है।

इंग्लैंड के खिलाफ स्टीव स्मिथ का रहा 12वां शतक

स्टीव स्मिथ का इंग्लैंड के खिलाफ यह 12वां टेस्ट शतक है। इंग्लैंड के खिलाफ उनके नाम सबसे अधिक टेस्ट शतक दर्ज हैं। भारत के खिलाफ भी स्मिथ का काफी बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ 9, वेस्टइंडीज के खिलाफ 3, और दक्षिण अफ्रीका ,न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 22 शतक जड़े हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ अपना 99 वां टेस्ट खेल रहे स्टीव स्मिथ पहले ही 9000 रनों के क्लब को पार करने में कामयाब रहे हैं। लॉर्ड्स में खेली गई पहली पारी के दौरान स्मिथ 184 गेंदों में 15 चौकों की सहायता से 110 रन बनाने में कामयाब रहे। ऐसा मैदान है जहां स्टीव स्मिथ 2010 में अपना टेस्ट पदार्पण करने में कामयाब रहे है।

Read Also:-ICC World Cup : BCCI की नजरअंदाजी का शिकार रहें इस खिलाड़ी ने किया विदेश का रुख,अब सूर्यकुमार यादव से भी खतरनाक बल्लेबाजी में है माहिर