Asian Games : भारतीय टीम को हो सकता है Asian Games में भारी नुकसान, हरमनप्रीत कौर को यह हरकत पड़ गई महंगी, लग सकता है बैन

Asian Games : हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसके फाइनल मुकाबले में महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायर के फैसले पर नाखुश नजर आई, इसके साथ ही आउट करार दिए जाने पर स्टंप पर बल्ले से तेजी से प्रहार भी किया, मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने जमकर भड़ास भी निकाली, साथ ही ट्राफी उठाने के समय भी उन्होंने अंपायर पर कुछ व्यंग कसे।

हरमनप्रीत कौर को अपनी इन हरकतों की गंभीर कीमत चुकानी पड़ सकती है। महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों के पहले दो मैचों से चूकने का खतरा मंडरा रहा है। मैच के दौरान अपने इस अनुशासनात्मक रवैये के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तरफ से उन्हें जोरदार फटकार भी लगाई जा सकती है।

हरमन को दिए जा सकते हैं 4 डिमेरिट प्वाइंट

ढाका के शेरे-ए- बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 22 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले के दौरान हरमनप्रीत कौर को उनके इस अनुशासनात्मक रमैये के लिए चार डिमैरिट पॉइंट भी मिल सकते। हरमनप्रीत कौर 2 अंतर्राष्ट्रीय मैचों से भी सस्पेंड की जा सकती हैं। भारतीय टीम इस समय एशियाई खेलों के लिए जोरदार तैयारियों में लगी हुई है, जोकि 23 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे, वही इसके अंतर्गत महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत भी 19 सितंबर से की जाएगी।

क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल से बाहर होने का मरडाया खतरा

अगर भारतीय टीम की ICC रैंकिंग पर नजर डालें तो क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन अगर हरमनप्रीत कौर को 4 डिमेरिट पॉइंट दिए जाते हैं, तो फिर वह क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे। इसके बाद भी अगर टीम आगे बढ़ी, तो वह सिर्फ फाइनल गोल्ड मेडल मैच ही खेल सकेगी।

ऐसे हे नियम

आईसीसी आचार संहिता के नियमानुसार अगर किसी खिलाड़ी द्वारा 24 महीने की अवधि के अंदर चार या अधिक डिमेरिट अंक हासिल किए जाते हैं, तो फिर उन्हें सस्पेंशन पॉइंट्स अंको मे बदल दिया जाता है, जिसके बाद उस खिलाड़ी के ऊपर बैन भी लगाया जाता है। इस दौरान 2 पॉइंट एक टेस्ट या 2 वनडे या 2 टी20 के बैन के बराबर माने जाते हैं, किसी भी खिलाड़ी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर डिमेरिट अंक अपने लगाए जाने के 24 महीने तक बने रहते हैं, जिसके बाद फिर उन्हें हटा दिया जाएगा।

BCCI को भेजी गई रिपोर्ट

इस दौरान अगर खेल पर नजर डालें तो हरमनप्रीत कौर का व्यवहार अनुशासनात्मक था। आउट करार दिए जाने के बाद भी वह अपने बल्ले से स्टंप पर प्रहार करती नजर आई। उसके बाद उन्होंने मैच अधिकारियों और बांग्लादेश क्रिकेट अधिकारियों के खिलाफ निंदा भी शुरू कर दी। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को आईसीसी द्वारा उन पर प्रतिबंधों का ऐलान किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक नए अधिकारियों द्वारा इस मामले में आईसीसी और घरेलू बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी, इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि हरमनप्रीत कौर अपनी गलती सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर चुकी हैं। एक बार जब उनके ऊपर प्रतिबंधों की घोषणा हो जाएगी तो फिर उनके पास अपील करने का भी अधिकार है, जिस स्थिति में आईसीसी मैच रेफरी द्वारा सुनवाई की जाएगी।

Read Also:-IND vs WI :- ईशान किशन की लाजवाब पारी में ऋषभ पंत का बड़ा रोल, जानिए कैसे