IND vs PAK: भुवनेश्वर कुमार ने रचा पकिस्तान के खिलाफ इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज
IND vs PAK: भुवनेश्वर कुमार ने रचा पकिस्तान के खिलाफ इतिहास ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा चुका है। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी हार दी है। आपको बता दें कि जहां टीम पाकिस्तान ने टीम इंडिया को जीतने के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया था तो वहीं टीम इंडिया ने 5 विकेट के रहते हुए अपनी जीत को हासिल कर लिया है।

हालांकि टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के बाबर आजम, आसिफ अली, शादाब खान और नसीम शाह को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इतना ही नहीं इस मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

Read More : ASIA CUP 2022: 132 देशों में होगा एशिया कप का लाइव प्रसारण, जानिए कब और कहां देख पाएंगे मैच, प्लेइंग 11 की जाने पूरी जानकारी

भुवनेश्वर कुमार ने बनाया यह खास रिकॉर्ड

Bhuvneshwar

टीम इंडिया के अनुभवी स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आज अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान की बल्लेबाजी कर रहे। बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है। आज उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने चार विकेट लिए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, आसिफ अली, शादाब खान और नसीम शाह को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

उन्होंने आज अपने स्पेल में 26 रन देकर चार विकेट झटके हैं। इस शानदार गेंदबाजी के बाद वह भारत के लिए T20 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा शानदार बॉलिंग फिगर वाले बॉलर बन चुके हैं। आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।

147 रनों पर ढेर हुई टीम पाकिस्तान

team player

दुबई में खेले जा रहे हैं एशिया कप के दूसरे महा मुकाबले के दौरान पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया था। जहां पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी के दम पर इस मैच को अपने नाम किया। वहीं भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में महज 25 रनों के नुकसान पर तीन विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार को चार विकेट के साथ एक शानदार रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल हुई।

एक नजर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर

team india

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

Read More : एशिया कप में पाक से मुकाबले से पहले किंग कोहली को सताई धोनी की याद, सोशल मीडिया पर कही ये दिल छू लेने वाली बात