एशिया कप 2022 के सुपर 4 के लिए इन दो टीमों का हुआ ऐलान, आज होगी तीसरी टीम की अग्नि परीक्षा

By Manika Paliwal On September 1st, 2022

एशिया कप 2022 के सुपर 4 के लिए इन दो टीमों का हुआ ऐलान, आज होगी तीसरी टीम की अग्नि परीक्षा

एशिया कप 2022 के सुपर चार में पहुंचने वाली 2 टीमों का ऐलान किया जा चुका है। अफगानिस्तान की टीम ने ग्रुप स्तर में अपने दोनों मैच जीतकर सुपर चार में प्रवेश कर लिया है। जबकि टीम इंडिया ने 31 अगस्त यानी की बुधवार को सुपर 4 के लिए अपना क्वालीफायर मैच खेल लिया है। यह दोनों ही टीमें सुपर 4 में पहुंच गई हैं जबकि तीसरी टीम का आज ऐलान किया जाएगा। आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 1 तरीके से क्वालीफायर मैच है जिसमें यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम सुपर के लिए अपना टिकट कटवा दी है।

Read More : एशिया कप से पहले ही विराट कोहली के मुरीद हुए शाहिद अफरीदी, कह डाली ये बड़ी बात…

श्रीलंका के साथ भिड़ेगी बांग्लादेश

श्रीलंका

जानकारी के लिए आपको बताते हैं कि श्रीलंका और बांग्लादेश को अपने पहले पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथ से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आ जाने कि 1 सितंबर को दुबई के मैदान में इन दोनों टीमों के बीच में ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैं जो भी टीम जीतेगी उसे यकीनन सुपर 4 में जगह मिलेगी जबकि हारने वाली टीम को एशिया कप के 15 सीजन से बाहर कर दिया जाएगा और ऐसे में यह टीम सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी।

2 सितंबर को होगी चौथी टीम की घोषणा

asia cup

asia cup

सुपर 4 में पहुंचने वाली चौथी टीम की घोषणा से 2 सितंबर के दिन की जाएगी। जब पाकिस्तान की भिड़ंत हांगकांग से होगी पाकिस्तान और हांगकांग को भारत ने हराया है और अब दोनों ही टीमों के पास सुपर 4 में पहुंचने का महल एक ही मौका बचा है। इस मैच की विजेता टीम को सुपर 4 में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।

टॉप पर काबिज रहेगी टीम इंडिया

team india

ग्रुप स्टेज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और इससे एक बात तो काफी तय हो गई है। कि ग्रुप ए में टॉप पर टीम इंडिया है जबकि ग्रुप बी में टॉप पर अफगानिस्तान है ऐसे में भारत को 4,6 और 8 सितंबर को अपने सुपर 4के लिए मैच खेलने होंगे। वही अफगानिस्तान की टीम 3,6, 9 सितंबर को सुपर 4 के लिए खेलती हुई दिखाई देगी। वह भारत और अफगानिस्तान के बीच 6 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा।