एशिया कप के नए ऐड ने बढ़ाया क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह, रोहित शर्मा ने बाबर आजम के खिलाफ भरी हुंकार
एशिया कप के नए ऐड ने बढ़ाया क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह, रोहित शर्मा ने बाबर आजम के खिलाफ भरी हुंकार

विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों को 28 अगस्त का बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि 27 अगस्त को यूएई की धरती पर एशिया कप 2022 की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 28 अगस्त को होने वाली है। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल देखने के बाद तो ऐसा माना जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच एक दो नहीं बल्कि पूरे तीन मैच देखने को मिलेंगे। ऐसे में टूर्नामेंट को लेकर रोमांच काफी तेजी से बढ़ चुका है।

Read More : इस साल के सबसे फेमस 8 खिलाड़ियों की लिस्ट हुई जारी, भारतीय खिलाड़ियों ने पाया ये स्थान

28 अगस्त को भारत पाकिस्तान के बीच होगा मैच

india vs pakistan
india vs pakistan

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले एक दशक में इन दोनों ही देशों की कहानी काफी अलग अलग थी। क्योंकि राजनीतिक मुद्दों के कारण दोनों ही देशों के बीच में द्विपक्षीय सीरीज को रोक दिया गया था। जिसके चलते यह दोनों ही टीमें आईसीसी टूर्नामेंट या वैश्विक बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दसरे के खिलाफ खेलते हैं।

पिछली बार भी तो फॉर्मेट में दोनों ही टीमों की टक्कर T20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप चरण में हुई थी। जिसमें टीम इंडिया ने 10 विकेट के साथ करारी हार का सामना करना किया था।

जीत पर होगी भारत की निगाहें

india vs pakistan
india vs pakistan

ऐसे में टीम ने ना सिर्फ उस हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी। बल्कि आठवीं बार एशिया कप जीतना भी रोहित शर्मा की टीम का मकसद होगा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने भी एक नया ऐड जारी किया है। जिसमें आपको बता दें कि रोहित शर्मा हुंकार भरते हुए आठवीं बार एशिया कप जीतने की बात कर रहे हैं।

एक नजर इस ऐड पर

जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि रोहित शर्मा और बाबर आजम को इस वीडियो में देखा जा रहा है और यकीन मानिए यह देखकर आपकी बेसब्री और ज्यादा बढ़ सकती है। क्योंकि आपको बता दें कि एशिया कप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला शेड्यूल है। ऐसे में आने वाले कुछ ही महीनों में क्रिकेट के प्रेमियों ब्रॉडकास्ट चांदी लगभग तय मानी जा रही है।

Read More : IND vs ZIM: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है कप्तानी ,शेड्यूल हुआ जारी