Asia Cup 2022: बैरिकेड के पार, तारों के बीच -अपने पाकिस्तानी फैन से गले मिलने पहुंचे रोहित शर्मा
Asia Cup 2022: बैरिकेड के पार, तारों के बीच - अपने पाकिस्तानी फैन से गले मिलने पहुंचे रोहित

एशिया कप 2022 टूर्नामेंट का आगाज आज से होने वाला है। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। हालांकि दोनों ही टीमें इस समय नेट पर जमकर पसीना बहा रही है। खिलाड़ी भी काफी ज्यादा व्यस्त नजर आ रहे हैं। यूएई में दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। वही टीम इंडिया के फैंस भी उनसे लगातार मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

अभी कुछ दिनों पहले ही जहां विराट कोहली के पाकिस्तानी फैन के साथ सेल्फी ली थी तो वही जब रोहित शर्मा यूएई पहुंचे तो उन्होंने किसी भी फैन उनसे मिलने के लिए बेकरार दिखाई दिए। शुक्रवार का दिन रोहित शर्मा का था और हिटमैन सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं।

Read More : एशिया कप से पहले ही विराट कोहली के मुरीद हुए शाहिद अफरीदी, कह डाली ये बड़ी बात…

सोशल मीडिया पर छाए रोहित शर्मा

rohit sharma
rohit sharma

दरअसल जैसे ही रोहित शर्मा अपना सेशन खत्म करके बाहर पहुंचे तो रोहित का एक पाकिस्तानी फैन उनसे मिलने के लिए आया था। वो ट्रेनिंग सेशन के बाहर काफी देर से रोहित का इंतजार कर रहा था और उनके साथ सेल्फी का अनुरोध कर रहा था। टीम इंडिया के कप्तान ने उनको निराश नहीं किया हिटमैन बेरिकेट तक गए और उसके साथ सेल्फी खिंचवाई बल्कि जाली से बीच से ही उन्हें गले भी लगाया।

लोगों को बेहद पसंद आ रहा है रोहित शर्मा का यह वीडियो

स्टार क्रिकेटर ने ना सिर्फ अपने फैन उनसे मिल रहे बल्कि आपस में भी खिलाड़ियों की दोस्ती काफी अच्छी दोस्ती नजर आ रही है पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ ही मीडिया के खिलाड़ियों के मिलने का वीडियो लोगों को काफी पसंद आया है। इससे पहले विराट कोहली और बाबर आजम का हाथ मिलाने का वीडियो लोगों ने काफी पसंद किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आपका इंतजार कर रहे हैं और दोनों के बीच एक जाली होती है जहां पर वह उन से गले मिलते हैं।

टीम इंडिया स्कॉड-

team india

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

 

Read More : एशिया कप के दौरान आमने-सामने होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, जानिए कौन पूरे करेगा सबसे पहले 1000 रन