यह पांच खिलाड़ी हुए Test Cricket में सबसे अधिक बार नर्वस 90 का शिकार
यह 5 खिलाड़ी हुए Test Cricket में सबसे अधिक बार नर्वस 90 का शिकार

Test Cricket: किसी भी खिलाड़ी को सबसे अधिक तकलीफ उस समय पहुंचती है। जब 90 से 99 के बीच यानी नर्वस 90s के स्कोर पर आउट होकर वे खिलाड़ी पवेलियन चला जाता है। खिलाड़ी अक्सर सोचा करता है, कि आखिर उससे गलती किस जगह हो गई। कुछ ऐसा ही आस्ट्रेलिया के हरफनमौला सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ भी घटित हुआ। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट की गेंद पर यह खिलाड़ी अपना बड़ा शॉट खेलकर अपने शतक को पूरा करना चाहता था। लेकिन गेंदबाज की गेंद अचानक उनके स्टंप पर जा लगी।

जिसके चलते हेड क्लीन बोल्ड होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते नजर आए। उनके चेहरे पर अपना शतक पूरा ना करने की मायूसी साफ नजर आ रही है। लेकिन वह ऐसे पहले बल्लेबाज नहीं रहे, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट के दौरान नर्वस 90 के स्कोर का शिकार होना पड़ा। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो इसी तरह है से आउट होकर अपने शतक को पूरा नहीं कर पाए।

स्टीव वॉ

टेस्ट क्रिकेट के दौरान सबसे अधिक बार 90 और 99 के बीच में आउट होने वाले बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ का नाम सबसे ऊपर शामिल है। 1985 – 2000 तक कुल 168 टेस्ट मैच खेलने वाले वॉ ने 51.06 की औसत से कुल 10927 रन बनाने में कामयाब रहे। यह खिलाड़ी टेस्ट में 32 शतक और 50 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहा, लेकिन इसके बावजूद भी क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में उन्हें 10 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होना पड़ा।

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ भारत की दीवार के नाम से भी मशहूर हैं। वह इस सूची में दूसरे स्थान पर शामिल है। राहुल 164 टेस्ट मैचों में 36 शतक और 63 अर्धशतकों की सहायता से कुल 13288 रन बनाने वाले टेस्ट मैचों में कुल 10 बार 90 और 100 के बीच में पवेलियन लौटे हैं। टेस्ट क्रिकेट के दौरान 52.31 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करने वाले भारतीय टीम की दीवार कहलाने वाले राहुल द्रविड़ का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 270 रनों का रहा है। मौजूदा समय में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में टीम से जुड़े हुए हैं।

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट के दौरान सबसे अधिक रन बनाने में कामयाब रहे हो, लेकिन इसके बाद भी अनचाहे रिकॉर्ड से वह नहीं बच सके हैं। 1989 में टेस्ट क्रिकेट के दौरान पदार्पण करने वाले दिग्गज सचिन द्वारा 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक और 68 अर्धशतको की सहायता से सार्वजनिक 15921 रन जुटाए गए। साल 2013 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला यह मास्टर ब्लास्टर खिलाड़ी इस फॉर्मेट में 10 बार नर्वस 90 का शिकार हुआ है। इस लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर रहे हैं।

माइकल स्लेटर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी माइकल स्लेटर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद है। 74 टेस्ट मैचों में वह 42.83 की बेहतरीन औसत से कुल 5312 रन बनाने में कामयाब रहे।इस दौरान उनका बल्ला 14 शतक और 21 अर्धशतक जड़ सका। उन का बेस्ट स्कोर टेस्ट में 219 रनों का रहा है। यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 9 बार नर्वस 90 का शिकार हुआ है।

इंजमाम उल हक

टेस्ट के दौरान एक समान 8 बार नर्वस 90 का शिकार होने को लेकर तीन बल्लेबाजों का नाम इस लिस्ट में शामिल है। कैरेबियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज एल्विन कालीचरण, साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक अपने टेस्ट करियर में 8 बार नर्वस 90 का शिकार हो चुके हैं। जहां कालीचरण 66 टेस्ट खेले, वही डिविलियर्स और इंजमाम द्वारा 114 और 120 टेस्ट मैच खेले गए।

Read Also:-किसी महूसियत से कम नहीं है भारतीय टीम के लिए साल 2022, एक दो नहीं पूरे 8 बार शर्मनाक हार झेला भारत