Team India के यह पांच खिलाड़ी नहीं थे International Cricket के लायक
Team India के यह 5 खिलाड़ी नहीं थे International Cricket के लायक

किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम (Team India) में अपने सिलेक्शन से कहीं अधिक मुश्किल होता है टीम में अपनी जगह को बनाए रखना। हालांकि बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो टीम में अपनी जगह को बरकरार रख पाते हैं। वहीं टीम इंडिया में ऐसे कई खिलाड़ी शामिल हुए जो 5 साल तक क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं थे लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और लगन के चलते वह इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब रहे जहां से अब वह पूरे क्रिकेट जगत में फेमस हो गए हैं।

इंटरनेशनल खेलने के लायक नहीं थे यह खिलाड़ी

ऐसे कई घातक खिलाड़ी टीम इंडिया में सामने आए हैं जिन्होंने अपने रिकॉर्ड से सबको चौंका दिया है वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जो पिछले 5 सालों तक किसी के द्वारा भी नहीं जाने जाते थे आज इस आर्टिकल के जरिए ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो किसी समय क्रिकेट खेलने में सक्षम नहीं थे लेकिन अब वह पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाए हुए हैं।

उमरान मलिक

आईपीएल 2021 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अपनी तेज रफ्तार के चलते सभी को चौकाने वाले युवा गेंदबाज उमरान मलिक को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दो मैचों के दौरान T20 सीरीज में पदार्पण करने का चांस मिला था। अब तक यह खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए तीन मुकाबले खेल चुका है, जिसमें उनके द्वारा 12.44 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट चटकाए गए।

उनके द्वारा इस साल खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान बेहद घातक गेंदबाजी करते हुए 14 मुकाबलों में 9.03 की इकोनॉमी रेट से 22 विकेट चटकाए गए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था। जम्मू कश्मीर के इस गेंदबाज को 5 साल पहले तक किसी के द्वारा नहीं जाना जाता था, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े से बड़े बल्लेबाज इस खिलाड़ी की तेज रफ्तार के सामने घुटने टेकते नजर आते हैं।

वरुण चक्रवर्ती

साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान वरुण चक्रवर्ती द्वारा टीम इंडिया के लिए अपना पदार्पण किया गया था। उनके द्वारा अपना आखिरी मुकाबला पिछले ही साल स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला गया था। उन्हें टीम इंडिया में अधिक मौके नहीं मिल सके, अब तक भारतीय टीम के लिए वरुण द्वारा 6 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें उनके द्वारा मात्र दो ही विकेट हासिल किए गए हैं। वहीं आईपीएल की बात की जाए, तो केकेआर की तरफ से खेलते हुए उनके द्वारा इस सीजन में 6 विकेट चटकाए गए। हालांकि इनका नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें पिछले 5 सालों तक कोई भी नहीं जानता था।

शिवम दुबे

साल 2019 में टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मेट में पदार्पण करने वाले शिवम दुबे को भी अधिक मौके नहीं मिल सके। लेकिन आईपीएल में वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे। भारत के लिए मात्र एक वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेलने वाले शिवम दुबे टीम इंडिया के लिए कोई प्रभावशाली इनिंग्स नहीं खेल सके। लेकिन इसके बाद भी क्रिकेट जगत में बड़े नामों में इनका नाम शामिल है।

कृष्णप्पा गौतम

पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के दौरान शिखर धवन की कप्तानी में कृष्णप्पा गौतम को टीम इंडिया के लिए पदार्पण करने का चांस मिल सका था। लेकिन अपने पहले ही मुकाबले में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अगर कृष्णप्पा गौतम के फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए के आंकड़ों पर ध्यान दें, तो उनके द्वारा कुछ बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया गया। 32 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलते हुए उनके द्वारा 18.89 की औसत के साथ 737 रन बनाए गए, इसके साथ वह 116 विकेट चटकाने में भी कामयाब रहे। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद ही इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलने का चांस मिल सका।

विजय शंकर

अब तक टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 9 टी-20 मुकाबले खेल चुके विजय शंकर द्वारा वनडे में 31.9 और टी20 में 25.2 की औसत के साथ रन बनाए गए। साल 2019 में 31 वर्षीय इस खिलाड़ी द्वारा टीम इंडिया के लिए अपना पदार्पण किया गया था। वर्ल्ड कप 2019 के लिए इस खिलाड़ी को भी टीम के स्क्वायड में शामिल किया गया था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विजय शंकर अपनी कोई खास छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे।

Read Also:-T20 World Cup: ‘भगवा रंग की मेहरवानी से सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान, पूर्व खिलाड़ी ने ट्वीट कर मचाई खलबली