अंडर-19 वर्ल्ड कप में Dinesh Karthik के साथ खेल चुके हैं यह पांच भारतीय खिलाड़ी
अंडर-19 वर्ल्ड कप में Dinesh Karthik के साथ खेल चुके हैं यह 5 भारतीय खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट के मशहूर खिलाड़ी Dinesh Karthik एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम को अंडर-19 क्रिकेट के जरिए मिले हैं और केवल वह ही नहीं कई खिलाड़ी भारतीय टीम को ऐसे ही मिले है। आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक साल 2004 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान रिटायर्ड क्रिकेटर अंबाती रायडू की कप्तानी में खेल चुके है। हालांकि भारतीय टीम यह अंडर-19 टूर्नामेंट जीतने में तो असफल रही पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।

इस टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक रन (505) बनाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन थे और दिनेश कार्तिक ने भी इस टूर्नामेंट के दौरान 7 मैचों की 6 पारियों में 163 रन बनाए थे जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 70 रनों की रही थी। दिनेश कार्तिक ने इस टूर्नामेंट के दौरान मध्यक्रम में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उनको उसी साल 5 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में वनडे पदार्पण और फिर 3 नवंबर 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।

दिनेश कार्तिक ने अपना भारतीय इतिहास का पहला t20i मैच साल 2006 में खेला था और उस मैच में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करी जाए तो वह अब तक 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन, 94 वनडे मैचों में 1752 रन, और 42 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 560 रन अपने नाम कर चुके हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे पांच मशहूर भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो साल 2004 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान दिनेश कार्तिक के साथ खेल चुके हैं।

शिखर धवन

मौजूदा समय में गब्बर के नाम से मशहूर विश्व के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन 2004 में दिनेश कार्तिक के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके द्वारा उस टूर्नामेंट में 7 मैच खेलते हुए 505 रन बनाए गए थे जो की सर्वाधिक थे। हालांकि शिखर धवन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने में थोड़ा समय लगा क्योंकि गौतम गंभीर जैसे बेहतरीन बल्लेबाज भारतीय टीम में पहले से ही शामिल थे। साल 2010 में वनडे, 2011 में T20I, और 2013 में टेस्ट क्रिकेट में शिखर धवन द्वारा भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया गया।

सुरेश रैना

दिनेश कार्तिक के साथ 2004 में अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक सुरेश रैना भी हैं जिन्होंने उस टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 7 मैच खेलकर तीन अर्धशतक लगाते हुए सुरेश रैना द्वारा उस टूर्नामेंट में 247 रन जड़े गए थे जिसमें उनके द्वारा 90 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली गई थी। मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना ने साल 2005 में वनडे, 2006 में T20I और साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

अंबाती रायुडू

साल 2004 के उस अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी अंबाती रायडू थे। रायडू द्वारा 7 मैच खेलते हुए 24.83 की औसत से 149 रन बनाए गए थे जिसमें उन्होंने 53 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।

रॉबिन उथप्पा

इस सूची में एक नाम रॉबिन उथप्पा का भी आता है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सात मैच खेलते हुए 33.85 की औसत से 2 अर्धशतक लगाते हुए 237 रन अपने नाम किए थे। आपको बता दें कि इस दौरान रॉबिन उथप्पा की सर्वश्रेष्ठ पारी 97 रनों की रही थी। भारत के लिए कभी टेस्ट मैच ना खेल पाए रॉबिन उथप्पा ने साल 2006 में वनडे क्रिकेट और साल 2007 में t20i क्रिक्रेट में पदार्पण किया था।

आरपी सिंह

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2004 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने इस टूर्नामेंट में सात मैच खेलते हुए 24.75 की औसत के साथ 8 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान आर पी सिंह द्वारा 2/23 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया था। साल 2005 में वनडे क्रिकेट 2006 में टेस्ट और साल 2007 में आर पी सिंह द्वारा t20i में डेब्यू किया गया था।

Read Also:-टी20 वर्ल्ड कप: शायद ही कोई तोड़ पाएगा कोहली का ये रिकॉर्ड, रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब बाबर आजम