मैच जीतने के लिए इन Players ने पार कर दी थी बेईमानी की सारी हदें
मैच जीतने के लिए इन 5 Players ने पार कर दी थी बेईमानी की सारी हदें

दुनिया का इकलौता ऐसा खेल जिसे जेंटलमैन गेम कहा जाता है, जिसमें Players के खेल प्रदर्शन के साथ-साथ उनकी भावनाओं को भी महत्व दिया जाता है। क्रिकेट के मैदान पर भी Players की पहचान उनकी खेल भावनाओं से ही की जाती है। हर खिलाड़ी अपनी बेहतरीन पारी खेल कर और अपनी खतरनाक गेंदबाजी के चलते टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास करता है। प्रत्येक खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो जाता है।

कभी-कभी अपनी टीम को जिताने की जिद एक खिलाड़ी के अंदर इस हद तक बढ़ जाती है, कि वह इसके लिए बेईमानी करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। उस दौरान वह यह भूल जाते हैं, कि उनकी यह हरकतें कैमरे में कैद हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी टीम को जिताने के लिए क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी ही हरकतें कर डाली, जिसके चलते उनका नाम बेईमानी की लिस्ट में शामिल हो गया। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे 5 बेईमान खिलाड़ियों पर…

एस श्रीसंत

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का नाम इस सूची में पहले नंबर पर शामिल है। इस खिलाड़ी का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जिनके नाम के साथ बेईमान जुड़ा हुआ है। साल 2013 में 16 मई को आईपीएल के छठे संस्करण में दिल्ली पुलिस द्वारा अजित चंदिला और अंकित चौहान के साथ स्पॉट फिक्सिंग के जुर्म में श्रीसंत को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार श्रीसंत के चचेरे भाई जीतू जनार्दन द्वारा इस स्पॉट फिक्सिंग में अहम भूमिका निभाई गई थी।

अपने इस संघिन अपराध को 17 मई को इन्होंने कबूल किया। खिलाड़ी को लगा कि उसे नशे के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन जांच समाप्त होने तक स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी श्रीसंत को 7 साल के लिए निलंबित कर दिया गया। उनका क्रिकेट करियर उनके इस आरोप के बाद पूरी तरह से खत्म हो गया। इस खिलाड़ी को बैन के हटने के बाद भी न ही टीम में जगह मिल सकी, नहीं न ही आईपीएल में।

डेविड वॉर्नर

अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी यह हरकत करने से गुजर गया। साल 2018 में वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसी शर्मनाक हरकत कर बैठे, जिसके चलते उन्हें आजीवन प्रतिबंध का सामना करना पड़ा। मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कैपटाउन में कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद को सैंडपेपर से कुरेदते कैमरे में नजर आए। इस कांड में उनके साथ तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर भी मौजूद थे। उनकी इस हरकत के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड पर बैन लगाते हुए उनसे आजीवन कैप्टन बनने के हक को छीन लिया।

शाहिद अफरीदी

बेईमान खिलाड़ियों की लिस्ट में अफरीदी का नाम भी शामिल है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित हुई T20 सीरीज के दौरान साल 2010 में गेंद से छेड़छाड़ करते वह कैमरे में कैद हो गए। अपनी टीम के खिलाड़ी राणा नावेद उल हसन को गेंद थमाने से पहले ही उन्होंने गेंद को दांत से काट दिया‌ दो बार वह ऐसा करते नजर आए, जिसके बाद आईसीसी द्वारा उन्हें दोषी करार देते हुए T20 मैचों में खेलने से इंकार कर दिया गया। हालांकि बाद में टीवी पर अपनी इस हरकत के लिए उन्होंने माफी भी मांगी।

मोहम्मद आमिर

बेईमानी का टैग पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद आमिर के नाम पर भी लगा हुआ है। अगस्त 2010 में ‘न्यूज़ ऑफ वर्ल्ड’ के रिपोर्टर द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया, जिसमें पता चला कि लॉर्ड्स क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और स्लामन बट द्वारा सट्टेबाजी मजहर मजीद के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग की गई, जिनके बीच मैच फिक्सिंग की सारी बातें कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। आरोपी क्रिकेटर ने इस बात के लिए खूब पैसे भी लिए। इसके बाद उन पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया गया और सजा के तौर पर उन्हें 5 साल तक क्रिकेट से दूर रखा गया।

स्टीव स्मिथ

साल 2018 मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अफ्रीका का दौरा किया, जिसमें तत्कालीन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ टीम के अन्य 2 खिलाड़ियों की सहायता से गेंद के साथ छेड़छाड़ (बॉल टेंम्परिंग) करते नजर आए। इस हरकत में टीम के उप कप्तान डेविड वॉर्नर और युवा बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट भी शामिल थे।

अपनी इस हरकत के बाद स्टीव को कप्तानी छोड़नी पड़ी। सजा के तौर पर आईसीसी द्वारा उन पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया गया। वहीं साल 2018 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन उनके इस कांड को देखने के बाद राजस्थान की कप्तानी भी उनसे छीन ली गई। उसके बाद टीम के कप्तान अजिंक्य बनाए गए।

Read Also:-उत्तराखंड की हसीन वादियों में विराट कोहली से मिले महेंद्र सिंह धोनी, किंग ने खुद शेयर की फोटो