इन 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अगर मिलता IPL खेलने का मौका, तो साबित होते सबसे महंगे
इन 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अगर मिलता IPL खेलने का मौका, तो साबित होते सबसे महंगे

IPL: टी-20 फॉर्मेट में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रही है। अभी हाल ही में T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी यह टीम पहुंचने में कामयाब साबित हुई। हर मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही में शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। फिर चाहे बात बाबर आजम की की जाए, या फिर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की। T20 फॉर्मेट में यह दोनों खिलाड़ी अपने आप में ही एक बहुत बड़ा नाम है।

इतनी जबरदस्त और बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद भी आपसी रिश्तो में खटास के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल जैसी लीग में खेलने की अनुमति प्रदान है पाठ्य शुरुआती सीजन के दौरान पाक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था लेकिन साल 2008 में आतंकी हमले के कारण दोनों देशों के बीच कभी कोई प्रेम पूर्ण रिश्ता नहीं बन सका हाजी साइकल के जरिए हम ऐसे ही 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अगर आईपीएल जैसे लीग में भाग लेते तो उन खिलाड़ियों की सबसे महंगी बोली लग सकती थी।

मोहम्मद रिजवान

मौजूदा समय में आईसीसी T20 रैंकिंग मैं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर शामिल है। साल 2015 में पाकिस्तान टीम के लिए अपना T20 डेब्यू करने वाले मोहम्मद रिजवान के करियर की शुरुआत काफी मिली जुली रही।

T20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान भारतीय टीम की हार में यह खिलाड़ी हीरो बनकर सामने उभर कर आया। बल्लेबाजी के साथ-साथ यह खिलाड़ी विकेट लेने की काबिलियत भी रखते हैं। पीएसएल के आखिरी सीजन के दौरान 24 मैचों में वह 1046 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे।

T20 फॉर्मेट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान लगातार अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। ऐसी सिचुएशन में अगर आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल होने की परमिशन दी जाए, तो सभी टीमें मोहम्मद रिजवान के ऊपर बड़ी बोली लगाने से कहीं पीछे नहीं हटेगी।

बाबर आजम

क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में टॉप 5 में शामिल पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की कप्तानी के दौरान टी-20 फॉर्मेट में काफी बेहतर प्रदर्शन रहा है।अगर उनके आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो अब तक कुल 99 टी-20 मुकाबलों में बाबर पाकिस्तान के लिए 3355 रन 41.41 की औसत से बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अतिरिक्त बाबर आजम के द्वारा 2 T20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़े जा चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अतिरिक्त पाकिस्तान प्रीमियर लीग के सबसे सफल बल्लेबाजों में भी बाबर आजम का नाम शामिल है। उनके द्वारा अब तक 43.60 की बेहतरीन औसत के साथ 2398 रन बनाए गए हैं। आईपीएल के दौरान बाबर आजम पर एक खिलाड़ी के साथ-साथ कप्तानी के बेहतर विकल्प होने के कारण भी काफी बड़ी बोली लगाई जा सकती है।

शादाब खान

24 वर्षीय शादाब खान टी-20 फॉर्मेट में उप कप्तान की भूमिका भी अदा कर चुके हैं‌। यह ऑलराउंडर खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहा है। अगर उनके T20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो 84 मुकाबले में वह 98 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.03 का रहा है।

वनडे क्रिकेट के दौरान भी यह खिलाड़ी 53 मैचों में 70 विकेट लेने में कामयाब रहा। शादाब के आंकड़े ही उसकी बेहतरीन प्रतिभा का सबूत देने के लिए काफी है।

शादाब खान पाकिस्तान की प्रीमियर लीग में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उस टूर्नामेंट में शादाब एक कप्तान के साथ साथ अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। 61 मैचों में वह 65 विकेट अपने नाम दर्ज कर सके हैं। जिसके चलते उनकी गिनती टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में की जाती है। वही उनका टी20 करियर देखा जाए, तो 220 टी-20 मैचों में 2030 रन के साथ वह 251 विकेट भी चटकाने में कामयाब रहे हैं। ऐसी सिचुएशन में आईपीएल के दौरान इस खिलाड़ी पर ऊंची बोली लगाई जा सकती है।

हैरिस रऊफ

जनवरी 2020 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले हैरिस रऊफ पाकिस्तान के लिए T20 फॉर्मेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। 57 टी-20 मैचों में वह 72 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। हरिस रऊफ शाहीन अफरीदी, नसीम शाह के साथ महत्वपूर्ण गेंदबाज है।

29 वर्षीय हैरिस विदेशी T20 लीग में खेलते नजर आते हैं। बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलने वाले रऊफ 18 मैचों में 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। जबकि पाकिस्तान प्रीमियर लीग में उनके द्वारा 40 मैचों में सिर्फ 47 विकेट चटकाए गए है। अगर यह खिलाड़ी आईपीएल में खेल पाता तो सभी टीमों के द्वारा उन पर महंगी बोली लगाई जाती।

शाहीन शाह अफरीदी

इस लिस्ट में पाकिस्तान टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल शाहीन अफरीदी का नाम सबसे पहले नंबर पर शामिल है। 140 किलोमीटर /घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले शाहीन को उनकी गति के साथ-साथ स्विंग के लिए भी जाना जाता है। 47 मैचों में 58 विकेट चटकाने में वह कामयाब रहे हैं। मौजूदा समय में क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन पावरप्ले गेंदबाजों में उनका नाम शामिल है। पीएसएल में कप्तानी के दौरान शाहीन ने लाहौर कलंदर के लिए अपनी कप्तानी के दौरान ही खिताबी जीत दिलाने में कामयाब रहे। मौजूदा समय में शाहीन अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और आईपीएल में उन्हें खरीदने के लिए काफी बड़ी बोली लगाई जा सकती थी।

Read Also:-BCCI ने लिया एक और बड़ा ऐतिहासिक फैसला, मैदान पर पहले कभी नहीं देखने को मिला कुछ ऐसा