World Cup टीम का हिस्सा रहे इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका

दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स में से ICC Cricket World Cup को एक माना जाता है। विश्व का पहला World Cup 1975 इंग्लैंड में खेला गया था। हर 4 साल के बाद इसका मेगा इवेंट खेला जाता है, वहीं साल 1983 और 2011 का वर्ल्ड कप भारतीय टीम अपने नाम कर चुकी है।

वर्ल्ड कप के दौरान कई भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे, वहीं उनमें से कुछ ऐसे भी खिलाड़ी मौजूद थे, जिनके द्वारा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जा सका। इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे भी खिलाड़ी वर्ल्ड कप के दौरान शामिल थे, जिन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिल पाया, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो वर्ल्ड कप टीम में शामिल तो थे, लेकिन उन्हें खेलने का चांस नहीं मिल सका।

इरफान पठान

साल 2007 के वर्ल्ड कप की टीम में चुने जाने वाले इरफान पठान को वर्ल्ड कप में खेलने का चांस नहीं मिल सका। जी हां वर्ल्ड कप के दौरान टीम में जहीर खान, मुनाफ पटेल और अजित अगरकर के शामिल होने से इरफान पठान को एक भी मैच खेलने का चांस नहीं मिल सका। हालांकि इस वर्ल्ड कप के दौरान टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

दिनेश कार्तिक

इस बात में किसी भी प्रकार का संशय नहीं जताया जा सकता, कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एक बेहतरीन और शानदार खिलाड़ी है। साल 2007 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में भी दिनेश कार्तिक को चुना गया था, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते इस टूर्नामेंट से भारत को बहुत जल्द ही बाहर होना पड़ा। धोनी के बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किए जाने वाले दिनेश कार्तिक को इस दौरान एक भी मैच खेलने का चांस नहीं मिल सका।

पार्थिव पटेल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 के लिए एक विशेषज्ञ विकेटकीपर के रूप में पार्थिव पटेल 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए थे। लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का चांस नहीं मिल सका। राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी करने के साथ-साथ विकेटकीपिंग की काबिलियत रखते थे।

संजय बांगर

2003 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे संजय बांगर को कभी एक भी मैच खेलने का चांस नहीं मिल सका। जी हां प्रमुख भारतीय बल्लेबाजों के बेहतरीन फॉर्म में मौजूद होने के कारण और मोहम्मद कैफ और दिनेश मोंगिया के मैच के दौरान उपलब्ध होने के चलते संजय बांगर को एक भी मैच में खेलने का चांस नहीं मिल सका।

अंबाती रायडू

इस सूची में अंबाती रायडू का भी नाम शामिल है। साल 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे अंबाती रायडू को भी रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और सुरेश रैना जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों के टीम में मौजूद होने के चलते एक भी मैच में खेलने का चांस नहीं मिल सका।

Read Also:-जीत के बाद कोच द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को लगाया गले, सेमीफाइनल में एंट्री पर टीम इंडिया ने मनाया जश्न