इन 4 कारणों के चलते Indian Team बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज करेगी रोमांचक जीत
इन 4 कारणों के चलते Indian Team ने बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की रोमांचक जीत

बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दौरान हार का मुंह देखने के बाद टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में Indian Team का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। 14 दिसंबर को शुरू हुए इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। जहां मेहमान टीम अपनी पहली पारी के दौरान 404 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे वहीं मेजबान टीम महज 105 रन बनाकर ही सिमट गई।

वहीं भारतीय टीम का पहली पारी के दौरान प्रदर्शन देखने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि पहला टेस्ट मैच वह जीत सकती है इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे चार कारणों के बारे में बताएंगे जिनसे यह बात स्पष्ट हो जाएगी कि पहला टेस्ट मैच भारत अपने नाम करने में कामयाब रहेगा।

स्पिन गेंदबाजी में आई मजबूती

भारतीय टीम का बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान स्पिन डिपार्टमेंट काफी बेहतरीन रहा है। जहां भारतीय स्पिनर्स द्वारा मेजबान टीम के बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की गई, लेकिन इस बीच बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए वह काल बनकर बरसे। अकेले कुलदीप विरोधी टीम के खिलाफ 5 विकेट लेने में कामयाब रहे।

कुलदीप ने मुश्फिकुर रहीम, कप्तान शाकिब अल हसन, नुरुल हसन, तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन का विकेट अपने नाम कर लिया है।वही अक्षर पटेल मेहंदी हसन को पवेलियन वापस भेजने में कामयाब रहे। अब तक जैसी स्पिन गेंदबाजी का प्रदर्शन सामने आया है, अगर दूसरी इनिंग के दौरान भी इसी तरह विरोधी टीम पर भारतीय टीम भारी पड़ती है, तो निश्चय ही इस टेस्ट को टीम इंडिया अपने नाम करने में कामयाब रहेगी।

फार्म में है तेज गेंदबाज

स्पिन गेंदबाजों के अतिरिक्त भारतीय पेशर भी बांग्लादेश की पहली पारी में काफी बेहतरीन रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों की रफ्तार भरी गेंदों के सामने बांग्लादेशी गेंदबाज काफी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। टीम में ऐसा कोई गेंदबाज शामिल नहीं था, जिसे एक भी विकेट लेने का चांस ना मिला हो। बांग्लादेश की धज्जियां उड़ाने में मोहम्मद सिराज काफी बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए हैं। विरोधी टीम के तीन अहम विकेट वह हासिल करने में कामयाब रहे।

सलामी बल्लेबाज नाजमुल हुसैन और जाकिर हसन के अतिरिक्त धाकड़ बल्लेबाज लिटन दास को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया है, जबकि उमेश यादव मात्र 1 विकेट हासिल कर सके, वही 13 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज महज 20 रन खर्च कर सके है। इसके साथ-साथ उन्होंने 2 मेडन ओवर भी डालें। उनका इस दौरान इकोनामी रेट 1.54 का रहा है।

मिडिल ऑर्डर में आया सुधार

बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उसका मिडिल ऑर्डर रहा है। लेकिन टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम अपनी इस कमजोरी पर काबू कर सकी, और सुधार करने का प्रयास भी किया। भारतीय टीम पहली पारी के दौरान मध्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आई। वहीं चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर द्वारा टीम के लिए बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां भी खेली गई।

हालांकि दोनों ही बल्लेबाज अपने शतक को पूर्ण करने में थोड़ा सा चूक गई। इनके अतिरिक्त ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेलने में सहायता की। जिसका फायदा पुजारा और अय्यर को मिला और क्रमशः 90 और 86 रन की टिकाऊ पारी खेलने में कामयाब रहे। जबकि ऋषभ पंत 45 गेंदों पर मात्र 46 रन ही बना सके, और अपने अर्धशतक को पूरा करने से चूक गए, लेकिन ऋषभ पंत यह पारी उस समय खेले जब भारतीय टीम लगातार अपने विकेट खो रही थी।

अपने ऑल राउंडर्स भी कर रहे विरोधियों की कुटाई

बल्लेबाजों और गेंदबाजों की अपेक्षा भारतीय ऑलराउंडर भी पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान भारतीय टीम की जीत का एक बड़ा कारण साबित हो सकते हैं। अब तक भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ियों द्वारा अपने बंल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बेहतरीन योगदान दिया गया। वही रविचंद्रन अश्विन टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। भले ही इस खिलाड़ी के हाथ एक भी विकेट ना लग सका हो, लेकिन बल्लेबाजी से अपने दर्शकों का दिल उन्होंने अवश्य जीत लिया।

आश्विन की इस पारी के दम पर ही मेहमान टीम अपनी पहली पारी के दौरान 404 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर सकी। वहीं अक्षर पटेल द्वारा 8.5 ओवरों में स्पिन गेंदबाजी करते हुए महज 10 रन खर्च किए गए, और 4 मेडन ओवर भी डालें गए। 1.13 की इकोनामी से गेंदबाजी करते हुए इस खिलाड़ी के नाम एक विकेट भी दर्ज हुआ है।

Read Also:-वनडे और टी20 में Rohit Sharma की जगह ले सकते हैं यह तीन खिलाड़ी