IPL 2022 में एक ही टीम का हिस्सा रहे यह 4 खिलाड़ी सीपीएल 2022 में भी है मौजूद
ड्वेन ब्रावो

दुनिया की दो टॉप टी20 लीगो में आईपीएल (IPL) और सीपीएल (CPL) का नाम शामिल है। जहां IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, वही सीपीएल की शुरुआत साल 2013 में हुई थी। आईपीएल में आठ फ्रेंचाइजी और इस साल 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। वही 31 अगस्त से शुरू होने वाले (कैरेबियन प्रीमियर लीग ) सीपीएल 2022 का ड्राफ्ट भी इसी महीने की शुरुआत में हुआ था जिसमें छह फ्रेंचाइजी उसे खिलाड़ियों ने कांटेक्ट साइन किया।

बहुत से फैंस आईपीएल और सीपीएल का मालिक किसी एक को ही समझते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, सेंट लूसिया किंग्स, और राजस्थान रॉयल्स,और बारबाडोस के मालिक तो एक ही है। सबसे दिलचस्प बात तो यह रही, कि इस टीम के यह चार खिलाड़ी आईपीएल के साथ-साथ सीपीएल टीम में भी एक साथ मौजूद हैं।

ड्वेन प्रिटोरियस और ड्वेन ब्रावो

सीएसके और सैंट किट्ट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स द्वारा 2021 में अपनी-अपनी लीग के खिताब को हासिल किया गया था। पिछले साल दोनों टीमों का हिस्सा रहे ड्वेन ब्रावो और डोमिनिक ड्रेक्स मैं से इस साल ड्रेस टीम का हिस्सा नहीं है। वही अपनी सीएसके टीम के साथ ड्वेन प्रिटोरियस के साथ पैट्रियट्स का हिस्सा ब्रावो होंगे।

शेरफेन रदरफोर्ड और वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड की एक और जोड़ी जोकि आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए एक साथ खेल चुकी हैं। और इस साल सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे।

क्विंटन डी कॉक, काइल मेंयर्स और जेसन होल्डर

सीपीएल 2022 में बारबाडोस रॉयल्स के लिए लखनऊ सुपर‌ जायंट्स के खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, और जेसन होल्डर एक साथ खेलते नजर आएंगे।

आंद्रे रसेल और सुनील नरेन

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के स्तंभ रह चुके आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को टीम के मालिकों द्वारा ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम में शामिल कर लिया गया है।

Read Also:-टी20 वर्ल्ड कप: शायद ही कोई तोड़ पाएगा कोहली का ये रिकॉर्ड, रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब बाबर आजम