अपने को हमेशा इन 4 Cricketers ने रखा आगे, भारतीय खिलाड़ी भी हैं लिस्ट में शामिल
अपने को हमेशा इन 4 Cricketers ने रखा आगे, भारतीय खिलाड़ी भी हैं लिस्ट में शामिल

इस आर्टिकल के जरिए ऐसे Cricketers के बारे में बताएंगे जिनके द्वारा पर्सनल माइलस्टोन से अधिक टीम के लिए मैच जीतने पर फोकस किया गया। दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अगर यह खिलाड़ी स्वयं के लिए खेलते, तो आज शायद इन खिलाड़ियों के नाम और भी अधिक रन दर्ज होते।

एमएस धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का नाम इस सूची में नंबर एक पर शामिल है। धोनी द्वारा नंबर -3 पर 82.75 की औसत से 993 रन बनाने के बाद भी युवा खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए खुद को लोवर आर्डर में रिमोट कर लिया गया। कप्तान होने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए नंबर 3 की जगह नंबर 6 – 7 पर बल्लेबाजी करने का चयन किया।

विराट कोहली

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली द्वारा नंबर -1 रैंकिंग पर होने के बाद नंबर 3 की पोजीशन कभी सूर्यकुमार यादव तो कभी केएल राहुल के लिए समर्पित कर दी गई थी। उनके इस गेस्चर की काफी सराहना भी की गई। हमेशा ही विराट कोहली ने स्वयं से पहले टीम के हितों को आगे रखा है।

माइकल हसी

मिस्टर क्रिकेट के नाम से फेमस माइकल हसी वर्ल्ड क्रिकेट के दौरान अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे। माइकल हसी के बारे में एक बात और भी बहुत अधिक फेमस रही। कि कभी भी यह खिलाड़ी अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए नहीं खेला। उनका एकमात्र लक्ष्य सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाना होता था।

शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी द्वारा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली गई हैं। लेकिन जब इस खिलाड़ी से लोवर आर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया,तब टीम के हितों को आगे रखते हुए वह लोवर आर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हो गए।

Read Also:-भारत की शर्मनाक हार के बाद फैंस को सताई महेंद्र सिंह धोनी की याद, ट्विटर पर हुए ट्रेंड