Bhuvenesher Kumar की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं, यह चार घातक गेंदबाज
Bhuvenesher Kumar की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं, यह 4 घातक गेंदबाज

Bhuvenesher Kumar: T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। लगातार दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान उसे 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का मुख्य कारण गेंदबाजी का फ्लॉप होना भी माना जा रहा है।

बुमराह के चोटिल होने के चलते तेज गेंदबाजी की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार के हाथों में थी, लेकिन वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस बड़े मैच में उनके खिलाफ 2 ओवर में 25 रन लूटे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सिर्फ ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें भुवनेश्वर कुमार के रिप्लेस पर शामिल किया जा सकता है।

टी नटराजन

लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज टी नटराजन के पास लगातार सटीक यार्कर फेंकने की काबिलियत मौजूद है। डेथ ओवर्स में भी उनके द्वारा कारगर गेंदबाजी की जा सकती है। ऐसी स्थिति में भुवनेश्वर कुमार के रिप्लेस पर नटराजन को टीम में शामिल किया जा सकता है। नटराजन इंडिया के लिए अब तक 4 T20 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 7 विकेट भी दर्ज है। उनके द्वारा T20 फॉर्मेट में 65 मुकाबले खेले गए जिसमें 25.93 की औसत से वह 73 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। ऐसी सिचुएशन में वर्ल्ड कप के लिए भुवनेश्वर के रिप्लेस पर नटराजन को टीम में शामिल किया जा सकता था।

दीपक चाहर

गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी निचले क्रम में उपयोगी योगदान देने की काबिलियत रखने वाले दीपक चाहर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। भुवनेश्वर के चोटिल होने पर दीपक चाहर को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्होंने टीम में अपनी जगह भी बनाई थी।

आईपीएल के कई मौकों के दौरान भुवनेश्वर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने की काबिलियत उनके अंदर मौजूद है। उनके द्वारा T20 क्रिकेट में 7.66 की इकोनॉमी रेट की सहायता से 137 विकेट चटकाए गए। वहीं आईपीएल के दौरान दीपक 7.8 की इकोनॉमी के साथ 79 विकेट झटकने में कामयाब रहे।

कुलदीप सेन

हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुने जाने वाले कुलदीप सेन आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। वही कुलदीप के फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए, तो उनके द्वारा 17 मैचों में 52 विकेट चटकाए गए। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो खुद को साबित करने का इस खिलाड़ी के पास बेहतरीन मौका होगा। भविष्य में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते कुलदीप भु्वनेश्वर कुमार की जगह लेने की काबिलियत रखते हैं।

उमरान मलिक

22 वर्ष की उम्र में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले उमरान मलिक आगामी सीरीजों के दौरान बेहतर प्रदर्शन के कारण भुवनेश्वर कुमार की जगह लेने की काबिलियत रखते हैं। यह खिलाड़ी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर है। अब तक उमरान 33 T20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उनके द्वारा 45 विकेट चटकाए गए। भले ही उनकी इकोनॉमी अभी हाल में अधिक रही हो, लेकिन वह अपने अनुभव के साथ-साथ किफायती गेंदबाजी में भी सक्षम हो सकते हैं।

Read Also:-न्यूज़ीलैंड में सीरीज जीतकर घमंड से इतराए हार्दिक, रोहित पर कसा तंज और गिना डाली वर्ल्ड कप में हुई गलतियां