न्यूज़ीलैंड में सीरीज जीतकर घमड़ से इतराए हार्दिक, रोहित पर कसा तंज और गिना डाली वर्ल्ड कप में हुई गलतियां
न्यूज़ीलैंड में सीरीज जीतकर घमड़ से इतराए हार्दिक, रोहित पर कसा तंज और गिना डाली वर्ल्ड कप में हुई गलतियां

हार्दिक पांड्या की कप्तानी से सजी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर T20 सीरीज को अपने नाम किया है। हालांकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर के दिन नेपियर में खेला गया था। जो बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया और डकवर्थ लुईस नियम के तहत मिस मैच को टाई किया गया। जिसके चलते भारत ने सीरीज को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले को जीतने के बाद मैच प्रेजेंटेशन मैं खुद हार्दिक पांड्या आए और उन्होंने भविष्य में टीम इंडिया के खेलने के तरीके को लेकर के और साथ ही T20 वर्ल्ड कप में हुई गलतियों पर अपनी राय रखी।

Read More : टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित और राहुल की जगह पर मंडराया खतरा, वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत को मिला विस्फोटक बल्लेबाज

भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर के बोले हार्दिक

T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी टीम इंडिया की हार किसी के भी गले से नीचे नहीं उतर रही है। जिसकी वजह से लगातार T20 टीम में बदलाव की मांग भी की जा रही है। हालांकि इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड दौरे से शुरू हो चुकी है कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद वर्ल्ड कप में हुई गलतियों के बारे में बात करते हुए अपनी राय रखी है।

वर्ल्ड कप में हुई है हमसे बहुत गलतियां

हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप में हुई गलतियों के बारे में बात करते हुए कहा है कि

“वर्ल्ड कप में हम से बहुत ऐसी गलतियां हुई है। जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा। कप्तान होने के नाते मैं हमेशा से ही छठे गेंदबाजी विकल्प को लेकर उत्साहित रहता हूं। इसीलिए मैंने इस सीरीज में गेंदबाजी नहीं की और दीपक हुड्डा को अतिरिक्त मौका दिया। टी20 में इसकी जरूरत होती है।”

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती T20 सीरीज

बात अगर न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज की बात करें तो आपको बता दें कि इसका पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था और दूसरा मुकाबला भारत ने जीता था हालांकि तीसरे मुकाबले पर भी बारिश का साया रहा जिसको डकवर्थ लुईस नियम के तहत ट्राई करना पड़ा। जिसके चलते भारत को जीत हासिल हुई। बता दें कि भारत को 25 नवंबर से शिखर धवन की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है।

Read More : T20 वर्ल्डकप खत्म होते ही BCCI ने काटा राहुल द्रविड़ का पत्ता, वीवीएस लक्ष्मण को मिली टीम इंडिया के नए कोच की जिम्मेदारी