इन तीन अनकैप्ड तेज गेंदबाजों पर IPL 2023 की नीलामी मे लग सकती है सबसे बड़ी बोली, जिनमें दूध वाले का बेटा भी शामिल
इन 3 अनकैप्ड तेज गेंदबाजों पर IPL 2023 की नीलामी मे लग सकती है सबसे बड़ी बोली, जिनमें दूध वाले का बेटा भी शामिल

IPL 2023 की शुरुआत होने वाली है। जिसके लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले ऑक्शन के दौरान 405 खिलाड़ियों की शॉटलिस्ट जारी कर दी गई है। सभी फ्रेंचाइजियों द्वारा इन खिलाड़ियों पर बढ़-चढ़कर बोली लगाई जाएंगी। जिनमें से हर खिलाड़ी का एक बेस प्राइस निश्चित होगा, जिस पर बोली लगाकर वह टीम में शामिल किए जाएंगे।

इनमें से कुछ खिलाड़ी अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट के जानकारों को प्रभावित करने में भी कामयाब रहे हैं। इस साल खेली गई घरेलू लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस साल आईपीएल ऑक्शन के दौरान इन्हीं खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी द्वारा बोली लगाई जा सकती है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे तीन भारतीय अनकैप्ड गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन पर आईपीएल ऑक्शन 2023 के दौरान पैसों की धुआंधार बारिश हो सकती है।

रवि कुमार

अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया था। वर्ल्ड कप के 6 मुकाबलों में वह 10 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इस दौरान सबसे खास बात यह रही, कि वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के दौरान यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ चार महत्वपूर्ण विकेट लेने में कामयाब रहा। गेंद को स्विंग कराने में इस खिलाड़ी को महारथ हासिल है।

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस युवा तेज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते तहलका मचा रखा है। इस साल इस खिलाड़ी का प्रदर्शन देखने योग्य रहा। ऐसे में बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजियां आईपीएल 2023 के दौरान इस खिलाड़ी पर बोली लगाने से पीछे नहीं हटेंगी। रवि कुमार एक गेंदबाज के तौर पर मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट के एक बेहतरीन और कामयाब खिलाड़ी रहे हैं।

वैभव अरोड़ा

क्रिकेट का खेल एक ऐसा खेल है, जिसमें एक चाह रखने वाले खिलाड़ी को काफी कठिन परिस्थितियों से गुजरना ही पड़ता है। कुछ ऐसा ही वैभव अरोड़ा के साथ भी हुआ। वैभव के पिता दूध का व्यापार करते थे। पंजाब की टीम द्वारा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान 24 वर्षीय वैभव अरोड़ा को दो करोड़ की कीमत में खरीदा गया था।

इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख था। इससे पहले वैभव कोलकाता की टीम का हिस्सा रह चुके थे, और इस बार भी कोलकाता की टीम उन्हें अपने साथ मिलाना चाहती थी, लेकिन पंजाब की टीम बाजी मारते हुए वैभव को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही।

गौरतलब है कि इस साल आईपीएल 2023 से पहले वैभव को पंजाब की टीम द्वारा रिलीज कर दिया गया है। पिछली बार पंजाब की तरफ से खेलते हुए वह अपनी गेंदबाजी का प्रदर्शन करने में कामयाब रहे, लेकिन टीम को खिताबी जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए। आईपीएल के 5 मुकाबलों के दौरान यह खिलाड़ी 9.19 की इकॉनोमी रेट के साथ तीन विकेट लेने में कामयाब रहा।

ईशान पोरेल

पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज ईशान पोरेल को उस समय सिर्फ एक मैच खेलने का ही टीम द्वारा चांस दिया गया था। लेकिन इस बार पंजाब किंग्स द्वारा उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है। पिछले साल पंजाब किंग्स द्वारा मेगा ऑक्शन के दौरान तेज गेंदबाज ईशान पोरेल को 25 लाख की कीमत देकर खरीदा गया था।

ईशान अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर के दौरान 25 मैचों में 71 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने में सफल रहा। जिसके चलते उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा तगड़ी रकम खर्च करके इन्हें टीम में अपने साथ शामिल किया जा सकता है।

Read Also:-120 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद चैन नहीं बैठे अर्जुन तेंदुलकर, मैदान पर गेंदबाजी से बरपाया कहर