IPL के दौरान इन तीन टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ियों को मिली सफलता
IPL के दौरान इन 3 टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ियों को मिली सफलता, लगातार मचाया तहलका

IPL में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों का ही बोलबाला रहता है। कई बार तो ऐसा भी सामने आया, जब आईपीएल के दौरान गेंदबाज भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। किसी भी बल्लेबाज के चौके और छक्के ही आईपीएल का आधार माने जाते हैं। कई बार तो ऐसा भी सामने आया, जब आईपीएल के दौरान दिग्गज खिलाड़ी भी फ्लॉप रहे। इन सबके बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए जो टेस्ट विशेषज्ञ कहे जाते हैं। लेकिन आईपीएल के दौरान भी ये खिलाड़ी टेस्ट विशेषज्ञ कहलाते हैं। आईपीएल के दौरान इन खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जाता है।

आईपीएल की शुरुआत में बहुत ही कम ऐसे खिलाड़ी थे जो धुआंधार बल्लेबाजी करने में माहिर थे। लेकिन धीरे-धीरे धुआंदार बल्लेबाजों की संख्या बढ़ती चली गई। आईपीएल के प्रत्येक मैच के दौरान किसी ने किसी खिलाड़ी द्वारा तूफानी पारी खेली जाती है। इस बार आईपीएल में भी कुछ ऐसा ही होगा। मौजूदा समय में आईपीएल के दौरान ऐसा सामने आया कि टेस्ट क्रिकेट में माहिर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाता है, लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था पहले जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में विशेषज्ञ माने जाते थें, उनके द्वारा आईपीएल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में इस आर्टिकल में हम बताएंगे।

अनिल कुंबले

आईपीएल के दौरान अनिल कुंबले का प्रदर्शन शानदार रहा है। खेले गए 54 मैचों में कुंबले 57 विकेट झटकने में कामयाब रहे, और इसके साथ ही उनके द्वारा 7 से कम की इकोनॉमी से रन खर्च किए गए। अपनी एक पारी में अनिल कुंबले द्वारा 5 विकेट भी चटकाए गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में तो इन्हें बेहतर खिलाड़ी माना ही जाता था, लेकिन आईपीएल के दौरान भी उनके द्वारा शानदार खेल प्रदर्शन किया गया।

जैक्स कलिस

आईपीएल के दौरान जैक्स कैलिस द्वारा गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। उनके द्वारा 98 मैचों में 2400 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 65 विकेट भी झटके गए। उनका आईपीएल के दौरान बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन रहा है। उनके बल्ले से इस दौरान 17 फिफ्टी भी लगाई गई। धीमें बल्लेबाज माने वाले जैक्स कैलिस ने अपनी इस धारणा को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते गलत साबित कर दिया।

राहुल द्रविड़

आईपीएल के दौरान टेस्ट क्रिकेट में दीवार माने जाने वाले राहुल द्रविड़ का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। उनके द्वारा इस टूर्नामेंट के दौरान 89 मैचों में 2100 रन बनाए गए। साथ ही 11 , फिफ्टी जड़ने के साथ उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 75 रन रहा है। आरसीबी के अतिरिक्त राहुल द्रविड़ आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी करते नजर आए। उनके द्वारा भी टेस्ट बल्लेबाज की धारणा को बदल दिया गया।

Read Also:-चेतन शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर किया बहुत बड़ा खुलासा, बताया क्यों बार-बार हुए चोटिल