भारत के नए चयनकर्ता Ajit Agarkar के नाम दर्ज यह तीन रिकॉर्ड, किया ऐसा कारनामा जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी करने में रहे नाकाम

भारतीय टीम के नए मुख्य चयनकर्ता Ajit Agarkar लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। लोग उनके बीते हुए पलों को खंगालने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, और उन्हें पूरी तरह से समझने का भी प्रयास कर रहे हैं। अब अजीत अगरकर अपने कार्यकाल के दौरान कौन से खिलाड़ियों को मौका देंगे यह तो आने वाला समय ही तय करेगा। आज इस आर्टिकल के जरिए अजीत अगरकर के बनाए कुछ ऐसे बेहतरीन रिकॉर्डो पर नजर डालेंगे जो आज तक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके।

उनके नाम दर्ज सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में अजीत अगरकर के नाम सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ मात्र 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। अगरकर उस मैच के दौरान 25 गेंदों में 67 रन बनाने में कामयाब रहे थे।

इसके अतिरिक्त लॉर्ड्स के मैदान में वह टेस्ट शतक भी जड़ चुके हैं। यह कारनामा बहुत कम लोग ही कर पाते हैं। इसके साथ ही उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है, और वह है टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांच बार 0 पर आउट होना, जी हां वह 5 बार 0 पर आउट भी हो चुके हैं।

सबसे तेज लिए 50 विकेट

इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में उनके नाम सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उनका यह रिकॉर्ड श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस तोड़ने में कामयाब रहे। जहां अगरकर को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए 23 मैच खेलने पड़े, वही मेंडिस ने यह कारनामा मात्र 19 मैचों में ही कर दिखाया

पिछले 20 सालों से एडिलेड में भारत एक भी मैच नहीं जीत सका, लेकिन जब एडिलेड के मैदान में भारत की जीत हुई, तो उस समय जीत के असली हीरो अजीत अगरकर ही थे। जो 41 रन देकर 6 विकेट चटकाने में कामयाब रहे और भारत को जीत का ताज पहनाया।

अब जाकर बने मुख्य चयनकर्ता

उनके इन बेहतरीन रिकॉर्डो को देखते हुए अब जाकर उन्हें भारत के मुख्य चयनकर्ता पद पर नियुक्त किया गया है। जिसके चलते उन्हें सर्वप्रथम वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करना होगा।

अब देखना यह होगा कि क्या पुराने चयनकर्ताओं के जैसे ही अजीत अगरकर भी T20 फॉर्मेट से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर ही रखेंगे या फिर उन्हें टीम में खेलने का मौका देंगे। उनके सामने इस समय एशिया कप और वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन करने की बहुत बड़ी चुनौती भी उपस्थित रहेगी।

Read Also:-ODI World Cup : आंकड़े दे रहे हैं गवाही, वर्ल्ड कप होगा पाकिस्तान के नाम, बाबर आजम को रोकना है मुश्किल