Team India के यह तीन खिलाड़ी हुए BCCI की राजनीति का शिकार
Team India के यह 3 खिलाड़ी हुए BCCI की राजनीति का शिकार

Team India दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। लेकिन दोनों टीमों के बीच इस सीरीज से पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें टी20 सीरीज के फाइनल मैच के दौरान मेहमान टीम को 16 रनों से मात देते हुए भारतीय टीम सीरीज में 2-0 के साथ जीत हासिल करने में कामयाब रही। इस सीरीज के समाप्त होने के कुछ दिनों बाद भारत वनडे सीरीज भी खेलेगा।

इस सीरीज के लिए 16 सदस्यों की टीम का एलान किया गया है। जिसमें युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिनको चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज करते हुए टीम में जगह नहीं दी जा सकी। और इस बात को लेकर फैंस में भी गहरी नाराजगी देखी गई। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो दक्षिण अफ्रीका ODI सीरीज में नजरअंदाज किए गए हैं।

उमरान मलिक

जब वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया, तो फैंस में टीम चयनकर्ताओं और भारतीय बोर्ड के प्रति गहरी नाराजगी देखी गई। और इसका मुख्य कारण उमरान मलिक को वनडे टीम में शामिल ना करना था। भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में मलिक पदार्पण कर चुके हैं, लेकिन वनडे में अभी तक उनके द्वारा पदार्पण नहीं किया गया। उन्हें भारतीय टीम चयनकर्ताओं द्वारा वनडे टीम में शामिल ही नहीं किया गया है।

अब हाल ही में उमरान को टी20 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलिया ले जाने की खबर BCCI की तरफ से आई है, तो कयास लगाए जा रहे हैं, कि शायद उमरान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा बनाया जाए। लेकिन ऐसा नहीं हो सका जिसके चलते फैंस में गहरी नाराजगी देखी गई। भारत की तरफ से उमरान मलिक तीन टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके द्वारा 2 विकेट अपने नाम किए गए हैं।

मोहम्मद शमी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नजरअंदाज करने वाले खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। शमी को भी BCCI की तरफ से नजरअंदाज करते हुए शामिल नहीं किया जा सका है। भारत और अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज के लिए शमी का चयन किया गया था, लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले ही वह कोरोना संक्रमित के चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा, और उनके रिप्लेस पर टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया। लेकिन सीरीज के शुरू हो जाने के कुछ दिनों बाद आई खबर के मुताबिक शमी अब पूर्णरुप से रिकवर हो चुके हैं।

जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे, कि शमी वनडे टीम में शामिल किए जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका पिछले कुछ समय से नजरअंदाज किए जा रहे शमी को एशिया कप से फ्लर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई एक दिवसीय सीरीज में भी स्थान नहीं मिल सका। इस साल उनके द्वारा टीम के लिए आखिरी वनडे मैच जुलाई में खेला गया था बता दें कि वनडे के दौरान उनके द्वारा 82 मैचों में 152 विकेट अपने नाम दर्ज किए गए हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

पृथ्वी शॉ

काफी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले पृथ्वी शॉ को नजरअंदाज किया जा रहा है। साल 2021 में वनडे के दौरान टीम इंडिया के लिए पदार्पण करने वाले इस 25 वर्षीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को टीम के लिए अधिक मुकाबले खेलने का चांस नहीं मिल सका। भारत के पक्ष में उनके द्वारा 6 एकदिवसीय मैच खेले गए, जिसमें उनके द्वारा 189 रन बनाए गए। आखिरी बार भारत के लिए साल 2021 में पृथ्वी शॉ खेलते नजर आए थे।

उनके द्वारा श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे मैच खेला गया था, इसके बाद भी उन्हें न ही टी20 टीम में चांस मिल सका, और ना ही वनडे टीम में। हाल ही में घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे। इस सीरीज के दौरान उनके द्वारा बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया गया। उनके द्वारा अब तक खेले 2 मुकाबलों में टीम के लिए 130.55 के स्ट्राइक रेट के साथ 94 रन बनाए गए।

Read Also:-IND vs PAK: अर्शदीप सिंह ने रच डाला इतिहास, वर्ल्डकप की अपनी पहली गेंद पर बाबर को किया गोल्डन डक पर किया आउट