IND vs PAK
IND vs PAK: अर्शदीप सिंह ने रच डाला इतिहास, वर्ल्डकप की अपनी पहली गेंद पर बाबर को किया गोल्डन डक पर किया आउट

T20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 ग्रुप दो मुकाबले में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच लगातार महा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरी है। तो वही टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है और उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह दी है। जिसके साथ अर्शदीप ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना डेब्यू दर्ज कराया है इसके साथ ही खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया है कि पहले ही गेंद पर उन्होंने इतिहास रच डाला है।

अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास

जैसे ही टीम इंडिया के खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने शानदार प्रदर्शन देते हुए दूसरे ओवर की पहली गेंद ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। हालांकि अपने अपने पहले ही ओवर में इस खिलाड़ी ने बाबर को आउट करके ना सिर्फ भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। बल्कि उन्होंने इसी के साथ एक इतिहास भी रचा है। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने दूसरे ओवर में पाकिस्तान टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद रिजवान को भी फाइनल लेख पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच पकड़ करवाकर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

जब खालिस्तानी कहकर किया गया था ट्रोल

एशिया कप 2022 अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ 18 ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का जब कैच गिराया था तो पाकिस्तान टीम के फिनिशर की भूमिका में खेलने वाले आसिफ ने इस समय तक खाता भी नहीं खुला था। वही जीवनदान का फायदा उठाते हुए उन्होंने 18 गेंदों पर 16 रन बनाए थे और पाकिस्तान को जीत के शिखर पर पहुंचाने में उन्होंने एक अहम योगदान दिया था। हालांकि इस कैच के ड्रा के बाद अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था और उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट में खालिस्तानी भी बताया गया था। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी के मुंह पर ताला जड़ दिया है।

IND vs PAK मैच में इन गेंदबाजों के साथ उतरी टीम इंडिया

बाकी टीम दो स्पिनर तीन तेज गेंदबाजों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरी है। स्पिन के रोल में रविचंद्रन अश्विन अक्षय पटेल है तो वहीं तेज गेंदबाजों के लिए भुवनेश्वर कुमार मोहम्मद शमी और अंशदीप का चयन किया गया है। अंदाजा यह भी लगाया जा रहा था कि हर्षल पटेल को भी टीम में लिया जा सकता है लेकिन हार्दिक पांड्या के गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया जो टीम को बल्ले और गेंद दोनों से सहारा दे सकते हैं।