Rohit Sharma के बाद टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते हैं यह तीन खिलाड़ी

जब से विराट कोहली के बाद से टीम की कमान Rohit Sharma के हाथों में आई है, वह बखूबी तीनों ही फॉर्मेटों में अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आ रहे हैं। हालांकि रोहित शर्मा के कमान संभालने के बाद टीम इंडिया का द्विपक्षीय सीरीजों में प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन एशिया कप 2022 और T20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद से भारतीय टीम के प्रदर्शन और कप्तानी को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।

इसी के चलते रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड हर फॉर्मेट के लिए अगले कप्तान की रणनीति पर विचार कर रहा है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा के रिप्लेस पर टीम की कमान संभालने की काबिलियत रखते हैं।

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम की कमान संभाली जा चुकी है। भले ही भारतीय टीम इस मैच के दौरान जीत हासिल नहीं कर सकी, लेकिन एक ओवर में 35 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह द्वारा इस मैच के दौरान जो वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया गया, वह क्रिकेट जगत में काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा।

29 वर्षीय जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए अब तक 30 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसके साथ वह एक कामयाब गेंदबाज भी साबित हुए हैं। ऐसी स्थिति में बोर्ड द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बुमराह को कप्तानी सौंपना भविष्य के लिए एक बेहतर फैसला साबित हो सकता है।

रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के लिए टेस्ट टीम में स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा पिछले कई मुकाबलों के दौरान गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए उपयोगी पारी खेलते नजर आए हैं। भले ही जडेजा को कप्तानी का अधिक एक्सपीरियंस नहीं है, लेकिन उनकी फिटनेस और टेस्ट मैचों के दौरान प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं द्वारा जडेजा को लेकर विचार किया जा सकता है। रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के लिए कप्तानी के रूप में जडेजा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। भारत के लिए जडेजा अब तक 60 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2523 रनों के साथ 242 विकेट भी चटकाए गए हैं।

ऋषभ पंत

भारतीय टीम में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट के लिए अगर ऋषभ पंत को लेकर बात की जाए, तो वाइट बॉल फॉर्मेट में इस खिलाड़ी का बल्ला भले ही बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम हो रहा हो। लेकिन टेस्ट क्रिकेट के दौरान पिछली छह पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुका है। भले ही इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत की पारियां टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही हों, लेकिन क्रिकेट जगत में यह खिलाड़ी काफी सुर्खियां बटोर चुका है।

अगर रोहित शर्मा के रिप्लेस पर ऋषभ पंत को टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट के कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। तो यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के लिए लंबे समय तक कप्तानी का पद संभालने के साथ-साथ भारतीय टीम में अपना योगदान भी निभा सकता हैं। अभी ऋषभ पंत एक युवा खिलाड़ी हैं। ऐसी स्थिति में टेस्ट टीम की कप्तानी उन्हें सौंप कर उनके आसपास नई टीम इंडिया को और भी अधिक मजबूत किया जा सकता है।

Read Also:-अय्यर का भी हुआ पंत वाला हाल हाथ पैर धोकर खिलाड़ी के पीछे पड़ी हसीना, श्रेयस अय्यर ने भी दिया मुहं तोड़ जवाब