अपना वजन कम कर यह 3 Indian Cricketers बन सकते हैं अगले विराट - रोहित
माही या कोहली किस एक खिलाड़ी को अपने वनडे टीम में शामिल करेंगे सरफराज खान, खिलाड़ी ने अपने जवाब से किया सबको हैरान

फिटनेस की समस्या हमेशा से ही भारतीय खिलाड़ियों (Indian Cricketers) के लिए एक चिंता का विषय बनी रहती है। क्रिकेट के इस खेल में खिलाड़ियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ साथ शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहना पड़ता है। इसके चलते ही खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जाती है।

अपने फिटनेस और वजन को लेकर क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ी हमेशा से ही सुर्खियों में छाए रहे हैं। वही इंडिया में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल है, जिनका वजन अधिक होने के कारण शायद इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में चांस नहीं मिल पा रहा हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो अगर अपना वजन कम करने में कामयाब रहते हैं, तो वह खिलाड़ी भारत के अगले रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह ले सकते हैं।

सरफराज खान

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सरफराज खान का शामिल है। जो घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते कमाल कर रहे हैं। अभी हाल ही में उनके द्वारा दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए नाबाद शतक जड़ा गया। इसके साथ ही वह 127 रनों की पारी खेलने में‌‌ भी कामयाब रहे।

इसके अतिरिक्त अपने वजन को लेकर भी सरफराज अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। कई दिग्गज तो यहां तक मानते हैं, कि अगर यह खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल होना चाहता है। तो उसके लिए इसे अपने वजन को कम करना होगा। मौजूदा समय में सरफराज खान का वजन 70 किलो के करीब है। जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी इस खिलाड़ी को नसीहत मिल चुकी है।

शाहरुख खान

इस लिस्ट में दूसरा नाम क्रिकेटर शाहरुख खान का शामिल है। उनकी गिनती फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट के नामचीन खिलाड़ियों में होती है। इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में पदार्पण करने का चांस नहीं मिल सका है। इस खिलाड़ी के द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक भी जड़े जा चुके हैं। इसके साथ-साथ आईपीएल के दौरान शाहरुख एक दो मौकों पर मैच विनिंग पारियां भी खेलने में कामयाब रहे।

अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ यह खिलाड़ी गेंदबाजी में भी धमाल मचाने में कामयाब रहा है। लेकिन अधिक वजन के चलते इस खिलाड़ी को कई दिग्गजों द्वारा ट्रोल भी किया जा रहा है। लगभग 80 किलो वजन के शाहरुख खान अगर टीम इंडिया में अपनी जगह बनानी चाहते हैं, तो शाहरुख को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना ही होगा।

पृथ्वी शॉ

तीसरा नाम इस सूची में पृथ्वी शॉ का शामिल है, जिनके द्वारा टीम इंडिया में पदार्पण तो किया जा चुका है, लेकिन काफी लंबे समय से यह खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर चल रहा है। अभी हाल ही में पृथ्वी शॉ दिलीप ट्रॉफी और न्यूजीलैंड के खिलाफ धुआंधार पारी खेलते हुए सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे। इस खिलाड़ी द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली गई, जिसमें उनके द्वारा 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी जड़े गए।

अपनी इस पारी के लिए पृथ्वी द्वारा मात्र 48 गेंदों का प्रयोग किया गया, जिसके चलते उन्होंने महज 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। वहीं आईपीएल के दौरान भी यह खिलाड़ी धुआंधार बल्लेबाजी करता नजर आया। इस खिलाड़ी को रवि शास्त्री द्वारा सचिन- सहवाग और लारा का कॉन्बो तक बताया जा चुका है। इनके साथ भी फिटनेस और वजन की समस्या जुड़ी हुई है। जिसके चलते यह खिलाड़ी अब तक टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाया है यह खिलाड़ी करीब 55 किलो का है।

Read Also:-IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ कुछ ऐसी दिखेगी रोहित शर्मा के कप्तानी से सजी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानिए किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर