इन 2 देशों के 3 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं World Cup के दौरान सबसे बड़ा रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी क्रम किया गया बड़ा बदलाव, कप्तान रोहित ने बताई पीछे की पूरी सच्चाई

World Cup चाहे T20 का हो, अथवा वनडे का, वह होता एक महाकुंभ ही है, और एक ऐसा महाकुंभ जिसमें हर साल न जाने कितने रिकॉर्ड गोते लगाते रहते हैं। नए रिकार्डों के उदय के साथ पुराने रिकॉर्ड का अंत हो जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इस बार सबसे बड़े रिकॉर्ड पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, यानी किसी भी समय वह रिकॉर्ड टूट कर बिखर सकता है, क्योंकि 2 देशों के यह तीन खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी में जोरो जोरो से लगे हुए हैं।

अब आप असमंजस में पड़े होंगे, कि ऐसा कौन सा रिकॉर्ड है और ऐसे कौन से वह तीन खिलाड़ी हैं, जो इस रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के दौरान बना यह महारिकॉर्ड टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज से जुड़ा हुआ है। इस बार इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड टूट भी सकता है, और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान ऐसा करने वाले भारत या ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ही होंगे।

यह तीन बल्लेबाज तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारत के दो और ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज ऐसा है, जो इस रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखता है। इन तीनों के बीच इस महारिकॉर्ड को तोड़ने की जबरदस्त जंग जारी है। आखिर यह बल्लेबाज कौन है, इन बल्लेबाजों के बारे में जानने से पहले उस सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के बारे में बात करेंगे।

इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है यह सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है। उनके द्वारा टी20 वर्ल्ड कप में खेले 31 मैचों की 31 पारियों के दौरान 1016 रन बनाए गए। जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं। साल 2014 में महेला जयवर्धने ने आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप खेला। लेकिन बीते इन 8 सालों के दौरान 2 टी20 वर्ल्ड कप और खेले गए।

इस बीच क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब पहुंचने के बाद भी उनके रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रहे। जहां टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान 33 मैचों में क्रिस गेल 965 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं महेला जयवर्धने 35 मैचों में 897 रन बनाकर थम से गए।

रोहित शर्मा 169 तो विराट कोहली 171 रन दूर

हालांकि भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के अतिरिक्त आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के पास भी महेला जयवर्धने के इस सर्वाधिक रिकॉर्ड को तोड़ने का सही मौका है। यह भी हो सकता है कि यह तीनों ही धुरंधर इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश में कामयाब हो जाएं।

जहां रोहित और विराट के बीच रनों का फैसला मात्र 2 रन का है, वही रोहित अब तक खेले 33 टी20 वर्ल्ड कप मैचों के दौरान 847 रन बनाने में कामयाब रहे। तो विराट ने भी सिर्फ 21 मैचों मैं ही 845 रन ठोकें। जी हां रोहित महा रिकॉर्ड से मात्र 169 रनों के फैसले से दूर है जबकि विराट कोहली मात्र 171 रनों के फैसलों से दूर हैं। अगर जयवर्धने के इस महा रिकॉर्ड को विराट कोहली तोड़ने में कामयाब रहते हैं टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट सबसे कम मैचों में 1000 रन तक पहुंचने वाले बल्लेबाज भी साबित होंगे।

तंय करना है डेविड वॉर्नर को 254 रनों का फैसला

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित और विराट के जैसे ही आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी। जिनके द्वारा टी20 वर्ल्ड कप के 30 मैचों के दौरान 762 रन बनाए गए हैं। यानी जयवर्धने के इस महारिकॉर्ड को तोड़ने के लिए डेविड वॉर्नर को मात्र 254 रनों के फैसले को तय करना होगा।

Read Also:-बला की खूबसूरत है उमरान मलिक की बहन, बड़ी-बड़ी हसीनाएं भी भरती उनके आगे पानी