Bhuvneshwar Kumar की जगह ले सकते हैं ये 3 तेज गेंदबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले T20 मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया द्वारा चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की गई। इस मैच के दौरान टीम इंडिया द्वारा 208 रनों का स्कोर तो बनाया गया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के रन लुटाने की क्षमता के चलते टीम के हाथों से यह मैच निकल गया। वही मैच के दौरान 19वें ओवर करने आए Bhuvneshwar Kumar टीम के लिए विलेन साबित हुए।

भुवनेश्वर कुमार के रिप्लेस पर खेलने वाले खिलाड़ी

लगातार भुवनेश्वर कुमार के फ्लॉप प्रदर्शन को देखने के बाद कयास लगाया जा रहा है, कि भुवनेश्वर कुमार की जगह T20 टीम में ली जा सकती है। अब उनकी खेलने की गति भी पहले जैसी नहीं रही है, ऐसी स्थिति में उनके स्थान पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो उनके रिप्लेस पर हो सकते हैं, शामिल।

मोहसिन खान

आईपीएल 2022 के दौरान बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहसिन खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में आजमाया जा सकता है। लगातार 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी की काबिलियत रखने वाले मोहसिन खान आईपीएल 2022 में 5.97 की शानदार इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 9 मैचों में कुल 14 विकेट झटकने में कामयाब रहे। उनके फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है, कि भुवनेश्वर कुमार की जगह पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

खलील अहमद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 मैच के दौरान उपयोगी साबित होने वाले दाएं हाथ के गेंदबाज खलील अहमद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल हैं। खलील अहमद एक युवा गेंदबाज हैं, उनके पास विविधता और आक्रामकता होने के साथ-साथ अनुभव की विशेष कमी है। अगर खलील अहमद अपनी स्पीड बढ़ाते हैं तो वह अधिक प्रभावशाली साबित हो सकेंगे।

आईपीएल 2022 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए खलील अहमद द्वारा कुल 15 विकेट चटकाए गए थे। इसके साथ-साथ उनके द्वारा कई रन भी लुटाए गए, लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है, कि अगर टीम इंडिया की तरफ से खलील अहमद को खेलने का मौका दिया जाए तो यह खिलाड़ी आसानी से भुवनेश्वर कुमार की जगह ले सकता है।

दीपक चाहर

पहले T20 मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा द्वारा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मौका न देकर उनके स्थान पर टीम में उमेश यादव को मौका दिया गया। जिनके द्वारा करीबन 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की गई। और पहले मैच के दौरान वह दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे। वहीं दूसरी और अगर बात दीपक चाहर की जाए तो उनके द्वारा छह महीने बाद क्रिकेट मैदान पर धमाकेदार अंदाज में कमबैक किया गया था, जहां उनके द्वारा जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान 3 विकेट चटकाए गए। जिसमें उनका इकोनामी रेट 385 का रहा ऐसी स्थिति में दीपक चाहर भुनेश्वर कुमार के रिप्लेस पर शामिल हो सकते हैं।

Read Also:-कोच और टीम के कप्तान सहित कोहली ने बिजनेस क्लास में सफर बैठने से किया इनकार, वजह जानकार हैरान रह जाएंगे आप