तीन ऐसे कप्तान (Captain) जिनसे नहीं संभल पा रही है टीम की बागडोर, फिर भी काबिज है कप्तान पद पर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान (Captain) होना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभाना होता है, क्योंकि जब एक कप्तान किसी टीम की कप्तानी संभालता है, तो उस पर पूरे देश के अंतरराष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी होती है। और एक कप्तान की जिम्मेदारी के साथ साथ उसे बहुत बड़ी बड़ी जिम्मेदारियां भी निभानी पड़ती हैं। इस जिम्मेदारी को उठाना हर किसी के लिए संभव भी नहीं हो पाता, यहां तक कि क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर भी कप्तानी के इस बार को सहन नहीं कर पाए थे। जिसका नतीजा यह सामने आया कि कप्तानी के भार के चलते उनके प्रदर्शन पर इसका असर झलकने लगा था।

मौजूदा समय में ऐसे तीन खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनके ऊपर कप्तानी का भार बढ़ता ही जा रहा है। और इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी साफ नजर आ रहा है। ऐसे में कुछ फैंस का तो यहां तक मानना है कि इन‌ खिलाड़ियों की टीम में कोई जगह नहीं बनती है। और कप्तान और इन खिलाड़ियों से कप्तानी लेकर उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए। आइए जानते हैं ऐसे तीन कप्तानों के बारे में।

टेम्बा बावुमा

साल 2021 से ही दक्षिण अफ्रीका के सीमित प्रारूप के कप्तान टेम्बा बावुमा इस लिस्ट में पहले स्थान पर शामिल है। अफ्रीकी टीम उनकी कप्तानी के दौरान अब तक 31 मुकाबले खेलने में कामयाब रही, और इस दौरान उनके द्वारा अब तक मात्र 700 रन ही बनाए जा सके है।

जब से अफ्रीका के कप्तान पद पर यह खिलाड़ी काबिज हुआ है। तब से देखने में आया है कि कप्तानी के बोझ के तले वह धंसता ही जा रहा है। कप्तानी पद संभालने के बाद साल 2022 में बावुमा के बल्ले से 17 मैचों में 712 रन जबकि 2021 में उनका बल्ला मात्र 684 रन ही बनाने में कामयाब रहा। इन्हीं कारणों के चलते कई लोगों का यह मानना है कि बावुमा को कप्तानी पद से हटाते हुए टीम से ड्राप करना ही उचित रहेगा।

केन विलियमसन

साल 2012 से ही न्यूजीलैंड का कप्तानी पद संभालने वाले केन विलियमसन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर शामिल हैं। और अब तक न्यूजीलैंड के कप्तान पद पर काबिज है। लेकिन हाल ही के दिनों में नजर आया, कि अब वह कप्तानी के बोझ के तले धंसते जा रहे हैं। बतौर कप्तान न्यूजीलैंड के लिए 180 मुकाबले खेलते हुए उनके द्वारा 8548 रन बनाए गए हैं।

लेकिन‌ साल 2022 में उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा, इस साल उनके द्वारा खेले 9 मैचों में कुल 294 रन बनाए गए। जबकि उनका बल्ला साल 2021 में 693 रन बनाने में कामयाब रहा, तो वहीं साल 2020 में 757, और साल 2019 में 1543 रन बनाने में कामयाब रहा। आंकड़ों को देखने से पता चलता है, कि कप्तानी के बोझ के चलते साल दर साल उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। इन्हीं कारणों के चलते कई लोगों का यह मानना है कि कप्तानी पद से हटाते हुए इस खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए।

आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। जिनके द्वारा अभी हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया गया है लेकिन टी-20 में कप्तानी अभी करते रहेंगे। साल 2014 से ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पद पर काबिज रहने वाले आरोन फिंच बतौर कप्तान 122 मुकाबलों में 4129 रन बनाने में कामयाब रहे। हालांकि इस खिलाड़ी के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा।

यह खिलाड़ी 99.57 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 25 मैचों में 474 रन बनाने में कामयाब रहा। उनके आंकड़ों को देखने से पता चलता है, कि कप्तानी के बोझ के चलते उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है। क्योंकि साल 2019 में उनके द्वारा 1356 रन, साल 2020 में 944 रन, और साल 2021 में 459 रन बनाए गए। इन्हीं कारणों के चलते कई लोगो का मानना है, की कप्तानी पद से हटाते हुए आरोन फिंच को टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए।

Read Also:-IND vs PAK: मेलबर्न में आज भारत पकिस्तान का महा-मुकबला, इस पिच पर कौन सी टीम बरपाएगी कहर- देखें आकड़ें