ये 3 गेंदबाज है Death Over Specialist, रन बनाने के लिए बेलने पड़ते हैं बल्लेबाज को पापड़
ये 3 गेंदबाज है Death Over Specialist, रन बनाने के लिए बेलने पड़ते हैं बल्लेबाज को पापड़

क्रिकेट जगत के इतिहास में t20 क्रिकेट के दौरान बल्लेबाजों के द्वारा 2 वर्ष के दौरान गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती है, लेकिन आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे तीन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो Death Over Specialist,कहे जाते थे। उनके द्वारा बहुत ही कंजूसी के साथ गेंदबाजी की जाती थी और इनके खिलाफ बल्लेबाजों के द्वारा अपना विकेट बचाकर बड़े शॉट मारना बहुत बड़ा संघर्ष का काम था।

लसिथ मलिंगा

दुनिया के सबसे बेहतरीन डेथ गेंदबाजों में से श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम शामिल है दुनियाभर क्रिकेट खेल कर अपनी छाप छोड़ने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज मलिंगा के सामने आखिरी ओवर के दौरान 6 रन बनाना भी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बहुत बड़ा संघर्ष का काम होता था।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में मलिंगा द्वारा 84 मैच खेले गए, जिसमें वह 107 विकेट लेने में कामयाब रहे। उनका बेस्ट फिगर इस दौरान 5/6 रहा है। इसके साथ-साथ दुनिया की सबसे कठिनतम लीग आईपीएल में भी उनके नाम 122 मैचों के दौरान 170 विकेट दर्ज हैं।

ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के बेस्ट ऑलराउंडरों में शामिल ड्वेन ब्रावो क्रिकेट के स्पेशलिस्ट कहे जाते हैं। बल्लेबाजों को उनके यार कर और स्लोअर वन बहुत अधिक परेशान करते हैं इस कैरेबियाई खिलाड़ी द्वारा भी अपनी टीम को अंतिम ओवर के दौरान गेंद के साथ कई मैच जिताए गए हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट रहा। वहीं आईपीएल में उनके द्वारा अब तक 161 मुकाबलों में 183 विकेट चटकाए जा चुके हैं।

डेल स्टेन

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की तेज रफ्तार गेंदबाजी को देखने के बाद बल्लेबाज चकित रह जाते थे। उनकी तेज स्पीड ही उनकी सबसे बड़ी ताकत थी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ गेंदबाजों मैं इस अफ्रीकी पर सर का नाम लिया जाता है।

स्टेन का इकोनामी लगभग 7 रहा है, उनके द्वारा टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर चार विकेट रहा हैं। उनके द्वारा आईपीएल में 97 विकेट हासिल किए जा चुके हैं।

Read Also:-महेंद्र सिंह धोनी ने लॉन्च किया फिल्म प्रोडक्शन हाउस, क्रिकेट को छोड़ फील इंड्रस्ट्री में मचाएंगे तहलका