अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में Man of the Series चुने जाने वाले यह 3 बल्लेबाज
अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में Man of the Series चुने जाने वाले यह 3 बल्लेबाज

Man of the Series : भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट के दौरान पहले प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। अगर आंकड़ों के लहजे से देखा जाए तो भारत से कहीं बेहतर प्रदर्शन पाकिस्तान का रहा है। अगर बात अन्य देशों की की जाएगी तब भी यही स्थिति रहेगी। समय-समय पर भारतीय टीम को कुछ बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी मिले हैं, और इसके साथ कुछ ऐसे भी रहे हैं, जो अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के साथ अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है।

भारत के लिए डेब्यू टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ बल्लेबाजों द्वारा बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपने चयन को सार्थक बनाया गया है। अक्सर देखा गया है, कि डेब्यू टेस्ट के दौरान शतक जड़ने वाले कई खिलाड़ी विश्व क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट में आगे चलकर बड़ा नाम कमाने में कामयाब रहे हैं।

हालांकि भारत में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं, जिनके द्वारा डेब्यू टेस्ट में कुछ अधिक कमाल नहीं दिखाया जा सका, लेकिन आगे चलकर यह खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अपने नाम को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे हैं। उन्हीं खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। किसी भी खिलाड़ी के लिए पहली बार खेलते हुए उस सीरीज के दौरान श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना जाना अपने आप में ही एक बहुत बड़ी कामयाबी होती है। भारतीय टीम के ऐसे 3 बल्लेबाजों के बारे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे, जिनके द्वारा डेब्यू टेस्ट सीरीज के दौरान Man of the Series का खिताब हासिल किया गया।

सौरव गांगुली

भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट के दौरान ही पहली बार खेलते हुए लार्ड्स में गांगुली दोहरा शतक जड़ा गया था। उसके बाद अगले टेस्ट के दौरान भी गांगुली शानदार शतक जड़ने में कामयाब रहे। इसी टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान भी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर गांगुली द्वारा 48 रन बनाए गए थे। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के इस धुरंधर बल्लेबाज द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू कोलकाता में किया गया था। भारत के लिए छठे स्थान पर खेलते हुए रोहित शर्मा पहली पारी के दौरान शानदार 177 रन जड़ने में कामयाब रहे। वही मुंबई में दूसरा टेस्ट खेला गया था, जिसमें रोहित 111 रनों की नाबाद पारी खेले थे। यह टेस्ट मैच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आखिरी टेस्ट मैच था। इस बेहतरीन खेल के लिए रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

पृथ्वी शॉ

इस युवा खिलाड़ी द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पदार्पण किया गया था। राजकोट में खेले गए पहले मैच की पहली पारी के दौरान उनके द्वारा 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। भारत एक पारी और 272 रनों से मैच जीतने में कामयाब रहा। जिसके चलते पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अगले टेस्ट मैच के दौरान उनके द्वारा 70 और नाबाद 33 रनों की पारियां खेली गई। भारत 2-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रहा। जिसके चलते पृथ्वी शॉ मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

Read Also:-PAK vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने पॉइंटस टेबल में खोला अपना खाता, 6 विकेट से जीता मुकाबला