WPL ऑक्शन में बेटी को मिले 1.90 करोड़, तो पिता को हो गयी टेंशन कहा - बेटी सारे पैसे उड़ा न दे
WPL ऑक्शन में बेटी को मिले 1.90 करोड़, तो पिता को हो गयी टेंशन कहा - बेटी सारे पैसे उड़ा न दे

WPL : पुरुषों की ही तर्ज पर भारत में साल पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए कल जिओ कन्वेंशन मुंबई में नीलामी का आयोजन किया गया। जहां कई सारे खिलाड़ियों की बोली लगाई गई जिसमें कुछ खिलाड़ियों की बोली जहां करोड़ों में लगेगी तो वही भारतीय क्रिकेट टीम की युवा ऑलराउंडर बल्लेबाज पूजा को मुंबई इंडियंस ने मोटी रकम के साथ अपना बनाया है । मुंबई के खेमे में शामिल होने के बाद अब पूजा के पिता को उनको मिलने वाली मोटी रकम को लेकर तेज चिंता हो रही है।

Read More : WPL में टूटा इस समलैंगिग कपल का दिल, एक की चमकी किस्मत तो दूसरे को नहीं मिला कोई खरीददार

कहीं बेटी खर्च ना कर दे सारा पैसा

पूजा इस समय टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका में T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। लेकिन मध्यप्रदेश की रहने वाली पूजा के घर में ऑक्शन के बाद काफी ज्यादा उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। हालांकि पूजा के पिता बंधन राम को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं बेटी पूरे पैसे खर्च ना कर दे। इसलिए भी बाकी सभी मिडिल क्लास भारतीय परिवारों की तरह बेटी को पैसे सेव करने की सलाह देते हैं।

मोटी रकम के साथ बनी मुंबई टीम का हिस्सा

भारत के तेज गेंदबाज पूजा के लिए सभी टीमों के बीच खूब लड़ाई देखी गई। जहां यूपी बोर्ड से लड़ाई के बाद मुंबई की टीम ने 1. 90 करोड रुपए देकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया तो वही पिता को उनको मिलने वाली मोटी रकम को लेकर गई चिंता हो गई है। दरअसल पूजा ने साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले ही ₹15 लाख की गाड़ी खरीदी और अपने पिता को दी पूजा के पिता को यह पैसों की बर्बादी लगी और इसीलिए उन्होंने इस लेख से मिलने वाली सैलरी को एफडी के जरिए बचत करने को कहा है।

अपने पिता की लाडली

दरअसल साथ भाई बहनों में सबसे छोटी पूजा को बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था। उनके पिता ने उनका पूरा साथ दिया और वह दिल्ली में लड़कों के साथ खूब क्रिकेट खेला करती थी। जहां से उनका खेल और ज्यादा अच्छा हो गया फिर करियर बनाने की ठानी और यहां से को आशुतोष श्रीवास्तव के लिए अकेडमी है। उन्होंने क्रिकेट के सारे गुण सीखें यही सबसे छोटी बेटी और अब परिवार की सबसे चर्चित नाम है। अब हर टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं और प्यार भारत के वर्ल्ड कप जीतने की पूरी उम्मीद थी है।

Read More : WPL 2023 Auction: ऋचा घोष के लिए इस फ्रेंचाइजी ने खाली किया अपना पर्स, अंबानी के अरमानों पर फेरा पानी