पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद तय हुई फाइनलिस्ट टीमों के नाम, इन दो टीमों के बीच होगी मैदान में जंग
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद तय हुई फाइनलिस्ट टीमों के नाम, इन दो टीमों के बीच होगी मैदान में जंग

इस साल जुलाई के महीने में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए जहां सभी टीमें खूब पसीना बहा रही हैं तो वहीं इस वक्त न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है दूसरे टेस्ट की अंतिम पारी में जहां पाकिस्तान को जीतने के लिए 309 रनों का लक्ष्य दिया था तो वहीं पाकिस्तान ने यह लक्ष्य पांचवें दिन भी हासिल नहीं कर पाया जिसकी वजह से यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Read More : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुचेंगी ये दो टीमें, भारत की स्थिति खराब लाज बचाने के लिए करना होगा ये खास काम

पाकिस्तान न्यूजीलैंड सीरीज के बाद की रैंकिंग

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का नतीजा कुछ भी नहीं था। जिसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में पहले स्थान पर जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम 78.57 पॉइंट अंक के साथ पहले नंबर पर मौजूद है तो वही दूसरे नंबर पर भारतीय टीम 58.93 अंकों के साथ मौजूद हैं। वहीं तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका ने अपनी जगह बनाई है साउथ अफ्रीका के पास 54.55 अंक मौजूद है वहीं चौथे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है जिसके पास 53.33 अंक मौजूद है।

भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

आने वाली फरवरी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसीलिए उसके बाद ही यह बात तय हो पाएगी कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी बनेगी आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। लेकिन भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है।

Read More : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुचेंगी ये दो टीमें, भारत की स्थिति खराब लाज बचाने के लिए करना होगा ये खास काम