महिला अंडर-19 की कप्तान शेफाली वर्मा के घर बधाई देने पहुंचे हरियाणा के CM, जीत की बधाई देकर कहीं बड़ी बात

भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर बड़ी जीत को हासिल किया है। इसमें खिलाड़ी समेत देश के हर हिस्से में जश्न का माहौल है। सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दे रहे हैं तो वहीं टीम के कप्तान वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इसी बीच रोहतक स्थित शेफाली वर्मा के घर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे और उन्हें जीत की बधाई दी इसी के साथ शेफाली के परिवार वाले और मुख्यमंत्री काफी खुश दिखाई दिए।

Read More : 116, 208 अब 40… इसके बाद भी वर्ल्ड कप में पक्की नहीं है जगह!, गिल के लिए गले की हड्डी बना ये खिलाड़ी

मुख्यमंत्री ने शेफाली को लेकर कहीं बड़ी बात

पहला महिला अंडर-19 2020 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान शेफाली वर्मा के घर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा है कि -” हरियाणा की बेटी शेफाली पूरी क्रिकेट टीम और देश को आप पर गर्व है। भारतीय अंडर-19 महिला टीम के कप्तान शेफाली वर्मा हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है। ”

भारतीय गेंदबाजों ने छोड़ा इंग्लैंड के छक्के

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की बॉलर्स ने जहां कमाल का प्रदर्शन दिखाया तो वह इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रन बनाकर ही सिमट गई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर इस टारगेट को आसानी से हासिल किया और अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने का कीर्तिमान अपने नाम किया।

बीसीसीआई देगा बड़ा इनाम

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा सौम्या तिवारी और गोगाडी तृष्णा ने 24-24 रन बना बनाएं हैं तो वहीं कप्तान शेफाली वर्मा 15 रन बना पाई। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विजेता टीम को 5 करोड़ देने की घोषणा कर दी है।

Read More : भारतीय टीम टूटा दुखों का पहाड़, चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक