World Test Championship 2023 : टॉप टेन में विराट- रोहित का नाम तक नहीं, रनो के पहाड़ खड़े करने वाले यह 7 खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में हो रहा है। यह चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का एक अहम हिस्सा है। ऐसे में यह दोनों ही टीमों के लिए सीरीज काफी अहम होने वाली है। टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेगी। तो वहीं भारतीय टीम एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है। जो टीम इंडिया को जीत दिला दें कि फिर बड़ी भूमिका निभाएगा।

Read More : शुभमन गिल ने तीसरे टी20 मुकाबलें में बनाएं एक के बाद एक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़ निकलें आगे

तुरुप का इक्का साबित होगा यह खिलाड़ी

भारतीय पीछे हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार होती हैं। भारत के पास स्टार स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल पहले से ही मौजूद हैं। उनकी गेंदों को समझना ना तो बल्लेबाजों के लिए इतना आसान होता है और इसी के साथ वह गेंद को टर्न कराने में भी माह है। उनके पास अलग-अलग वेरिएशंस भी मौजूद है। जो टीम इंडिया के लिए काफी काम आ सकते हैं। हालांकि बता दें कि यह खिलाड़ी निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करते हैं।

3 दिन में मुकाबला खत्म करने की मौजूद है क्षमता

अक्षर पटेल ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मुकाबला किया था। अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वो काबिले उन्होंने 11 विकेट लेते हुए मुकाबले को 3 दिन में ही खत्म कर दिया था। हालांकि अभी भी पटेल भारत के लिए आठ टेस्ट मैचों में 47 विकेट ले चुके हैं। वह 50 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 3 दिन की दूरी पर है।

भारत की गेंदबाजी होगी मजबूत

ऑस्ट्रेलिया टीम साल 2004 के बाद भारत में एक भी टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हुई है। ऐसे में भारत में विदेशी टीमों को हमेशा से ही स्पिनर को खेलने में काफी ज्यादा परेशानी होती है। वहीं अगर टीम इंडिया के बात करें तो टीम के पास अश्विन, जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल जैसे घातक स्पिनर पहले से ही मौजूद है।

Read More : “मैं काफी थका हुआ महसूस कर रहा हूं और…….” भारत दौरे से पहले वॉर्नर का हुआ बुरा हाल, दिया डाला ये बड़ा बयान