श्रेयस अय्यर ने लिया बड़ा फैसला हर भारतीय को होगा गर्व, IPL नहीं बल्कि देश के लिए खेलने को लेकर उठाया कदम
श्रेयस अय्यर ने लिया बड़ा फैसला हर भारतीय को होगा गर्व, IPL नहीं बल्कि देश के लिए खेलने को लेकर उठाया कदम

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अय्यर इन दिनों अपनी पीठ की समस्या से परेशान हैं। हाल ही में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मुकाबले में खिलाड़ी ने अपनी पीठ के दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा था। वहीं अब आईपीएल 2023 में भी उनकी मौजूदगी पर लगातार संदेह जताया जा रहा है। इस बीच खिलाड़ी की हेल्थ को लेकर के एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Read More : IND VS AUS : केएल राहुल की शानदारी पारी ने बचाई टीम इंडिया की लाज, पहले वनडे में भारत ने 5 विकेट से दर्ज कराई जीत

अय्यर नहीं करा रहे है अपनी सर्जरी

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक – श्रेयस अय्यर फिलहाल अपनी सर्जरी नहीं करा रहे हैं वह आईपीएल से ज्यादा वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए बेताब है सर्जरी उन्हें कम से कम 6 से 7 महीने के लिए बाहर कर देगी लेकिन वह कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।

बता दें कि भारतीय बल्लेबाज की कुछ दिनों तक सर्जरी नहीं होगी। यह उन्होंने खुद नहीं फैसला लिया है उन्होंने सर्जरी के बजाय कुछ दिनों तक आराम करने का मन बनाया है।

खिलाड़ी के आईपीएल खेलने पर मंडराया संदेह

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी है फिलहाल अपने घर पर हैं और मुंबई के स्पाइन स्पेशलिस्ट अभय नेने से इलाज करवा रहे हैं। डॉक्टर ने उन्हें ज्यादा से ज्यादा आराम करने की सलाह दी है बता दें कि खिलाड़ी आईपीएल 2023 मैं केकेआर टीम का हिस्सा है और कप्तानी भी संभाल रहे हैं मौजूदा हालातों को देखते हुए अय्यर का आईपीएल खेलना लगभग ना के बराबर दिखाई दे रहा है।

31 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट

बता दें कि आईपीएल 2023 के सीजन की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच में खेला जाएगा आईपीएल 2023 के सोलवे सीजन में 1800 मुकाबले होंगे और इस टूर्नामेंट को लेकर के सभी टीमों ने अपनी तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी है। ऐसे में उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों को आईपीएल देखने में काफी मजा आएगा।

Read More : IPL 2023 Schedule: आईपीएल 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब कहां खेली जाएगी दुनिया की सबसे बड़ी लीग