ZIM vs IRE
ZIM vs IRE: सिकंदर रजा की शानदार पारी के आगे ढेर हुई आयरलैंड, जिम्बाब्वे ने 31 रनों से दी पटखनी

ZIM vs IRE: टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी है । सुपर 12 में सीधे एंट्री करने वाली टीमों के साथ-साथ वार्मअप मैचों के साथ ही क्वालीफायर मे भी काफी ज्यादा बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आज शाम को ग्रुप बी की टीम जिंबाब्वे और आयरलैंड (ZIM vs IRE) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। आयरलैंड ने जहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही जिंबाब्वे ने शानदार पारी खेलते हुए 175 रन बना डाले। जिसके बाद जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम लक्ष्य प्राप्त करने में असफल रही।

Read More : टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा इन 3 खिलाड़ियों को दे सकते है 19वां ओवर फेंकने का चांस, लिस्ट में आगे है ये खिलाड़ी

महज 37 रन के स्कोर पर ढेर हुए जिंबाब्वे के 3 विकेट

मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर जिम्बाब्वे की पारी की शुरुआत बेहद खराब हुई। दूसरी गेंद पर ही बेहतरीन बल्लेबाज रेजिस चकाब्वा आउट हो गए। इसके बाद कप्तान क्रेग एरवीन ने अनुभवी वेस्ले के साथ मिलकर 37 रनों की शानदार साझेदारी की। इसके बाद कहीं जाकर जिम्बाब्वे की गाड़ी लाइन पर आना शुरू हो गई। लेकिन 37 रन के संयुक्त तौर पर दोनों ही बल्लेबाजों के बैक टू बैक विकेट गिर गए।

हालांकि 37 रनों के आंकड़े तक पहुंचते हुए जिम्बाब्वे ने अपने मुख्य तीन बल्लेबाज गंवा दिए थे। ऐसे में अपनी टीम को आगे ले जाने का जिम्मा सिकंदर रजा के हाथों में था। साल 2022 में T20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में खिलाड़ी की गिनती की जाती है। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए टीम में अपना अहम योगदान दिया। जानकारी के लिए आपको बता दें किस खिलाड़ी ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 82 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत जिंबाब्वे की टीम को 174 रन बनाने में काफी आसानी हुई।

ZIM vs IRE मुकाबले में फीकी पड़ी आयरलैंड

सिकंदर रजा की शानदार पारी से कहीं ना कहीं आयरलैंड की टीम के होसलें कमजोर हो गए थे। जिसका असर उनकी पारी की शुरुआत में ही देखने को मिल गया था। धाकड़ सलामी बल्लेबाज पॉल बिना कोई रन बनाए दूसरी गेंद पर ही जहां अपना विकेट गंवा बैठे तो वही उसके बाद लोर्कन टकर

और इन दिनों सुर्खियों में रहने वाले हैरी टैक्टर भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। आयरलैंड के विकेट जैसे ही गिरने शुरू हुए वैसे ही एक के बाद एक बल्लेबाज वापस पवेलियन पहुंचता रहा। जहां जॉर्ज डोकरेल 24 और गैरेथ डेलानी 24 ने रनों की साझेदारी करते हुए मैच को वापस लाने की काफी कोशिश की लेकिन बाद में आयरलैंड अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही 143 रनों पर आल आउट हो गयी।

Read More : इस साल का टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है इंग्लैंड, जानिए टीम की सबसे मजबूत कड़ी