कप्तानी छोड़ते ही इस खिलाड़ी के बल्ले से उगली आग, शानदार बल्लेबाजी कर टीम को दिलाई जीत
कप्तानी छोड़ते ही इस खिलाड़ी के बल्ले से उगली आग, शानदार बल्लेबाजी कर टीम को दिलाई जीत

अबू धाबी में टी10 लीग का आगाज 23 नवंबर से हो चुका है। जहां सभी टीमें इसको जीतने के लिए खूब मशक्कत कर रही हैं। वहीं इस सीरीज में शनिवार को डेक्कन ग्लेटिएटर्स और नॉर्दन वॉरियर्स के बीच शानदार खेल देखने को मिला। T20 वर्ल्ड कप के बाद खराब प्रदर्शन की वजह से लगातार उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जिसकी वजह से उन्होंने देश की कप्तानी भी छोड़ दी। लेकिन आईपीएल में आने से पहले खिलाड़ी एक बार फिर से अपनी फॉर्म को वापस हासिल करना चाहता है। ताकि वह अपनी टीम को जीत के सहरे से सजा सके।

Read More : इन पांच क्रिकेटरों के कंधों पर टिकी Team India से डरती है सभी दिग्गज टीमें

निकोलस पूरन ने दिखाया अपना दम

टॉस जीतकर डेक्कन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान डेक्कन की टीम 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाने में कामयाब हुई। इस मुकाबले के दौरान निकोलस पूरन की शानदार पारी देखने को मिली। निकोलस ने 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 33 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसको देखकर हर कोई इनका दीवाना हो गया।

24 रनों के फेर से डूबी लुटिया

मैदान में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाॅर्दन वारियर्स की टीम ने काफी अच्छी शुरुवात की। टीम के सलामी बल्लेबाज एडम लिथ ने 22 गेंदो में 5 चौके और 4 छक्के जड़कर 51 रनो की पारी खेली। लेकिन इस बालेबाज के अलावा टीम का कोई दूसरा खिलाड़ी 20 रन भी नहीं बना पाया। बात अगर टीम की गेंदबाजी की करें तो नाॅर्दन ग्लेटिएटर्स के तरफ से टाॅम हेल्म सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे। , जिन्होंने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा जोशुआ लिटिल और ओडियन स्मिथ ने भी एक-एक विकेट चटकाया.

फॉर्म में वापस लौटे निकोलस

T20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने की वजह से इस खिलाड़ी को काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद इन्होंने अपने खेल पर मेहनत करते हुए t10 के इस लीग में शानदार प्रदर्शन देकर सभी के मुंह पर ताला जड़ दिया है आपको बता दें कि यह खिलाड़ी पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। लेकिन इस बार इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया गया है अभी देखना दिलचस्प होने वाला है कि 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन में कौन सी टीम इस खिलाड़ी के ऊपर लगाती है।

Read More : टी20 सीरीज गंवाने के बाद भी कम नहीं हुआ टिम साउदी का आत्मविश्वास, वनडे सीरीज जीतने का ठोका दावा