सड़क हादसे के बाद पंत को शरीर में जहां लगी है चोट, विकेटकीपिंग से गहरा कनेक्शन मैदान में वापसी की रह है मुश्किल
सड़क हादसे के बाद पंत को शरीर में जहां लगी है चोट, विकेटकीपिंग से गहरा कनेक्शन मैदान में वापसी की रह है मुश्किल

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। जिससे पंत के शरीर में कई सारी गंभीर चोटें आई हैं। बता दें कि उनका एक्सीडेंट जबकि आने की वजह से हुआ था। जिसकी वजह से उनकी कार रुड़की दिल्ली हाईवे पर सड़क डिवाइडर से टकरा गई और यह हादसा इतना गंभीर था। कि रेलिंग से टकराने के कुछ मिनट बाद ही गाड़ी में जोरदार आग लग गई और गाड़ी पूरी तरह से चल गई।फिलहाल पंत देहरादून के मैं अस्पताल में भर्ती हैं।

Read More : Vijay Hazare Trophy में परिवारवाद के चलते शामिल किए गए यह 3 खिलाड़ी, एक की तो भारतीय टीम में जगह लगभग निश्चित

चोटिल होने के बाद मंडराए खतरे के बादल

दरअसल पंत का एक्सीडेंट के बाद दाहिने हाथ की कलाई और दाएं घुटने में लिगमेंट और एड़ी में चोट आई है। हालांकि खिलाड़ी के शरीर में कुछ ऐसे हिस्सों में भी चोट लगी है। जो विकेटकीपिंग के दौरान सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। हालांकि चोट कितनी गंभीर है। इसका अंदाजा पंत की तस्वीरें व रिपोर्ट देखकर खुद ही लगा सकते हैं। लेकिन पंत के चोटिल होने के बाद यह जरूर कहा जा रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है।

साल 2022 में खिलाड़ी के ऊपर था काफी दबाव

बात अगर ऋषभ पंत के बीते 1 साल के प्रदर्शन की करें तो खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। साल 2022 में इन्होंने 7 टेस्ट 12 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं। यानी कि पूरे साल ऋषभ पंत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को खेलने में व्यस्त रहे हैं। पंत चोटों से परेशान थी यही वजह थी कि बीसीसीआई ने उनसे एनसीए में तलब करने को कहा था-लेकिन उससे पहले ही यह बड़ा हादसा उनके साथ हो गया।

6-7 महीने से पहले संभव नहीं है वापसी

ऋषभ पंत को टकने घुटने व कूल्हे में चोट आई है। जो विकेटकीपिंग की पोजीशन के दौरान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण जगह कलाई और कोहनी भी अहम है पंत की कलाई भी चोटिल है और ऐसे में उनको स्वस्थ होने में टाइम लग सकता है । हालांकि लिगमेंट इंजरी गहरी होती है तो पंत को कम से कम 6 महीने से पहले मैदान में वापसी नहीं मिल पाएगी।

Read More : इन खिलाड़ियों की IPL नीलामी में लगाई गई करोड़ों की बोली, भारतीय टीम से कर रहे थे बुलावे का इंतजार