आरसीबी को मैदान में रोदने के बाद गुजरात टीम की कप्तान का बड़ा बयान, टीम खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल
RCB VS GG : आरसीबी को मैदान में रोदने के बाद गुजरात टीम की कप्तान का बड़ा बयान, टीम खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल

स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बुरा हाल होता हुआ नजर आ रहा है। तीन मुकाबले खेलने के बावजूद दिए टीम अपनी पहली जीत के लिए तड़पती हुई दिखाई दी। 8 मार्च भी का सामना अब तक टूर्नामेंट में सबसे निचले स्तर पर रहने वाली टीम गुजरात के साथ ही को पूरी तरीके से दी है। सोफिया और हरलीन के बूते पर गुजरात में पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए जिसके जवाब देते हुए आरसीबी सिर्फ 190 रन बनाकर ही सिमट कर रह गई।

Read More : पीसीएल में 2500 रन बनाते ही ट्रोल हुए बाबर आजम, पाकिस्तानी कप्तान की हुई स्मृति मंधाना से तुलना

स्नेह राणा ने दिया बड़ा बयान

“लड़कियों का अद्भुत, अविश्वसनीय, शानदार प्रयास, उन पर बहुत गर्व है। चोट ठीक है, ठीक हो जाएगी। सीसीआई में यहां डिफेंड करना कभी आसान नहीं होता, यह हमेशा हाई स्कोरिंग होता है लेकिन हम खेल के प्रति प्रतिबद्ध रहे। (सदरलैंड डेथ बॉलिंग पर) हमने उसे ओवर देने के बारे में सोचा

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“क्योंकि वह अच्छी वाइड यॉर्कर फेंकती है। मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छा संतुलन है, हमारे पास अच्छा संयोजन है। यह ऐसी चीज है जिसकी हम पहले गेम से तलाश कर रहे थे, लेकिन अब जब हमें अपना पहला अंक मिल गया है तो हम बहुत खुश हैं।”

गुजरात ने आरसीबी को दिया 202 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी गुजरात की टीम की तरफ से सोफ़िया डंकली जहां 28 गेंदों में बेहतरीन 65 रनों की पारी खेली तो वही मेघना नितिन के लिए 11 गेंदों में 8 रनों का योगदान दिया तीसरे नंबर पर मैदान पर उतरी हर नील देओल टीम की हाई स्कोरर रही और उन्होंने 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 67 रनों की शानदार पारी खेली

एश्ले गार्डिनर ने 15 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली हेमलता ने 7 गेंदों पर 16 रन बनाए। स्नेह राणा ने 3 गेंदों पर 2 रन तो वही किम गर्थ और सुषमा वर्मा दोनों ही नाबाद रहे टीम ने 2 गेंदों पर 3 रन तो वहीं सुषमा ने 2 गेंदों पर 5 रन बनाने का काम किया। बात अगर गेंदबाजी की करें तो श्रेयांका पाटिल ने दो विकेट हीथर मैं भी टीम के लिए 2 विकेट लेने का काम किया तो वही रेणुका सिंह और मेघना शर्ट ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Read More : GG vs RCB : बुधवार को गुजरात जायंट्स बनाम आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कहा-कैसे देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट